ट्रेन की टिकट नहीं मिलने पर ना हो परेशान, अब बेहद कम पैसे में करें फ्लाइट से यात्रा, जानिए कैसे

0

त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। अधिकांश ट्रेनों फुल चल रही है। कई यात्री टिकट नहीं मिलने के कारण परेशान हो रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते भारतीय रेलवे ने नियमों में बदलाव कर दिया है। अब बिना कंफर्म टिकट सफर नहीं कर सकते। ऐसे में पैसेंजरों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। अगर आपको भी दीवाली या छठ के मौके पर अपने घर जाना है। वह ट्रेन की टिकट नहीं मिल रही है, तो आप फ्लाइट्स से सफर कर सकते हैं। वैसे तो हवाई जहाज का किराया काफी ज्यादा होता है। हर आदमी इतना महंगा टिकट नहीं खरीद सकता है। लेकिन हम आपको कुछ ऑफर्स बताने जा रहे हैं। जिससे आप बेहद कम कीमत देकर फ्लाइट की टिकट बुक कर पाएंगे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स

2500 रुपए तक का ऑफ

दीवाली पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आप ईजीमाईट्रिप (EasyMyTrip) के जरिए फ्लाइट बुक करते हैं, तो 2500 रुपए तक का ऑफ मिलेगा। इसमें बुकिंग का भुगतान करते समय FLYFAMILY कोड का इस्तेमाल करना होगा।

यहां 31 अक्टूबर तक मौका

इस त्योहार सफर करना चाहते हैं। तो https://www.travolook.in पर डोमेस्टिक टिकट बुक कर सकते हैं। इस वेबसाइट में 31 अक्टूबर तक अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। यहां डील का फायदा उठाने के लिए TRAVO1000, TDHANI और TMOBIKWIK प्रोमोकोड का उपयोग करना होगा।

दो हजार रुपए तक डिस्काउंट

Goibibo पर भी फ्लाइट टिकट कम पैसे में बुक कर सकते हैं। कंपनी दो हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें ऑनलाइन बुकिंग करते समय FLIGHTSALE प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा।

यहां मिलेगा 5 हजार तक ऑफ

क्लियरट्रिप (Cleartrip) पर 31 अक्टूबर तक टिकट बुकिंग पर अच्छा ऑफर मिल रहा है। इस वेबसाइट के माध्यम से फ्लाइट की टिकट बुक करने पर 5 हजार रुपए तक का ऑफ मिलेगा। साथ ही टिकट कैंसिल करने पर रिफंड का विकल्प भी है। भुगतान करने समय कोड CTFLY डालना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here