ट्रैक्टर की ठोकर से फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल

0

बालाघाट ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बगदरा में ट्रैक्टर ने फल के ठेला को ठोस मार दिया ।इस दुर्घटना में ट्रैक्टर की ठोकर से जहां पर फल फ्रूट का ठेला क्षतिग्रस्त हो गया वही फल फ्रूट विक्रेता भी घायल हो गया। यह दुर्घटना 7 अप्रैल की शाम 6:00 बजे करीब तेज आंधी तूफान और बारिश के दौरान हुई घायल फल फ्रूट विक्रेता राजेश पिता भूराराम सोनवाने 36 वर्ष वार्ड नंबर 16 गुजरी चौक बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश सोनवाने हाथ ठेले में फेरी लगाकर फल फ्रूट बेचने का धंधा करता है ।जिसके परिवार में पत्नी के अलावा 3 बच्चे भी हैं। बताया गया है कि रोज की तरह 7 मार्च को राजेश हाथ ठेले में फल फ्रूट लेकर बेचते हुए ग्राम बगदरा तरफ चला गया था ।शाम 6:00 बजे करीब आंधी तूफान के दौरान राजेश सोनवाने बगदरा ही था आंधी तूफान कम होने पर राजेश सोनवाने अपने हाथ ठेले को धकेलते हुए बगदरा से ग्राम कोसमी की ओर आ रहा था। तभी ग्राम बगदरा में ही वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर ने फल फ्रूट के ठेले को ठोस मार दिया। ट्रैक्टर की ठोकर से जहां पर फल फ्रूट का ठेला क्षतिग्रस्त गया वही राजेश सोनवाने भी घायल हो गया जिसके पैर जांघ में गंभीर चोट लगी ।गंभीर रूप से घायल राजेश सोनवाने को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here