लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में दमदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के आठवें संस्करण को अपने नाम किया। शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली टीम ने रोमांचक मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस को हराया और मैच की अंतिम गेंद पर एक रन से जीत हासिल की। लाहौर ने लगातार दूसरी बार ट्रॉफी को अपने नाम किया। यह पहली बार है जब किसी टीम ने लीग को लगातार दूसरी बार जीता है।
ट्रॉफी लेकर वाघा बॉर्डर पहुंचा हारिस
खिताबी जीत के कुछ दिनों बाद लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और टीम के मालिक वाघा बॉर्डर पहुंचे। हारिस पीएसएल ट्रॉफी लेकर बॉर्डर पहुंचे थे। पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम भी वाघा बॉर्डर पर रउफ के साथ शामिल हुए और खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
भारतीय फैंस कर रहे ट्रोल
हारिस रऊफ का ट्रॉफी लेकर बॉर्डर पहुंचना भारतीय फैंस को पसंद नहीं आया। इसके लिए रऊफ को खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- ट्रॉफी के बदले आटा मांगने आया था। एक अन्य यूजर ने लिखा- ट्रॉफी में ज्यादा आटा नहीं आएगा बोरी लेकर आओ। पाकिस्तान के लोगों को भी यह पसंद नहीं आया। एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा- कौन सा इंडिया से जीते हैं। कभी कभी दिमाग से भी सोच लिया करो।