ट्विटर के ‎लिए नया बोस ढूंढ रहे एलन मस्क

0

अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर को जल्द ही नया बॉस मिलेगा, क्योंकि वे कंपनी में अपना समय अब कम करेंगे। एलन मस्क ने कहा अब वे ट्विटर को चलाने के लिए एक नया लीडर ढूंढ रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने कहा ‎‎कि अधिग्रहण के बाद कंपनी को पुनर्गठित करने नए सिरे से गतिविधियों की शुरुआत करने की जरूरत है लेकिन मैं ट्विटर पर अपना समय कम चाहता हूं। मस्क ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ टेस्ला इंजीनियर ट्विटर की इंजीनियरिंग टीमों की मदद कर रहे थे। एलन मस्क ने कहा कि वह जल्द ही ट्विटर में नए सिरे से ऑर्गेनाइजेशन का पुनर्गठन पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। दरअसल अधिग्रहण के तुरंत बाद मस्क ने कंपनी के पिछले सीईओ और अन्य सीनियर अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया था। वहीं कंपनी के बढ़ते खर्चों और लागत को कम के चलते 3700 कर्मचारियों की भी कंपनी से छुट्टी कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here