ट्विटर से नहीं हटाया सुसाइड प्रिवेंशन फीचर:इसे हटाने की रिपोर्ट पर मस्क बोले- ‘फॉल्स, ये फीचर अभी भी मौजूद है’

0

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सुसाइड प्रिवेंशन फीचर को हटाने की रॉयटर्स की रिपोर्ट को कंपनी के मालिक एलन मस्क ने झूठा बताया है। उन्होंने इस रिपोर्ट के लिंक से जुड़े ट्वीट का रिप्लाई करते हुआ लिखा, ‘फॉल्स, ये फीचर अभी भी मौजूद है’। रॉयटर्स की रिपोर्ट में मामले से जुड़े 2 लोगों के हवाले से लिखा गया था कि मस्क ने सुसाइड प्रिवेंशन फीचर को हटाने का आदेश दिया है। इस फीचर की मदद से सुसाइड करने की सोच रहे यूजर्स की मदद की जाती है।

इस तरह काम करता है सुसाइड प्रिवेंशन फीचर
किसी पोस्ट, वीडियो, फोटो और किसी भी तरह के कंटेंट को देखकर अगर कोई यूजर सुसाइड करने के बारे में सोचता है, तो ट्विटर का सुसाइड प्रिवेंशन फीचर यूजर के खुदकुशी के इरादे को बदलने में उसकी मदद करता है। फीचर के जरिए ऐसे यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हॉटलाइन और सेफ्टी से जुड़े दूसरे तरीके भी अवेलेबल कराए जाते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया था कि इस फीचर को हटाने से पहले ट्विटर की ओर से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई थी। यूजर्स #ThereIsHelp के जरिए इस फीचर की मदद लेते हैं। इस फीचर से दुनियाभर के कई ऐसे ग्रुप को सपोर्ट मिला है, जो मेंटल हेल्थ, HIV, वैक्सीन, बाल शोषण, कोविड-19, जेंडर आधारित हिंसा, प्राकृतिक आपदा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के क्षेत्र में काम करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here