डबल मनी करने के मामले अर्जुन सिंह पूसाम गिरफ्तार

0

कोतवाली बालाघाट में दो, तीन माह में डबल मनी करने का झांसा देकर 18 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अर्जुनसिह उर्फ छतरसिंह पूसाम 34 वर्ष लांजी निवासी को गिरफ्तार कर लिया जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है इसी मामले का अन्य आरोपी देवेंद्र बिल्लारे ग्राम घोटी थाना लांजी निवासी की तलाश की जा रही । ज्ञात हो कि पिछले वर्ष अप्रैल 2022 में इन दोनों आरोपियों ने गजेंद्र पारधी ग्राम लोहारा निवासी को दो तीन माह में डबल मनी करने का झांसा देकर 18 लाख रुपए लिए थे किंतु मेच्योरिटी होने के बावजूद भी इन दोनों आरोपियों ने गजेंद्र पारधी को रुपए नहीं लौट आए। और टालमटोल करने लगे 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। 2 मार्च 2023 को गजेंद्र पारधी ने इस धोखाधड़ी की शिकायत कोतवाली में की थी ।कोतवाली पुलिस ने इस शिकायत पर अर्जुनसिंह उर्फ छतरसिंह पूसाम निवासी किले के पीछे लांजी और देवेन्द्र बिल्हारे ग्राम घोटी थानां लांजी निवासी के विरुद्ध धारा21(1),21(2),21(3) अविनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 और धारा 420 120 बी भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। इस मामले में अर्जुन सिंह उर्फ छतर सिंह पूसाम को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके उसे 5 मार्च को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दी है जहां से उसे पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है इस मामले में देवेंद्र बिल्हारे फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here