लांजी पुलिस ने डबल मनी के मामले में एक और आरोपी आनंद कटरे ग्राम कुसमारा निवासी को गिरफ्तार करके यहां की विद्वान अदालत में पेश किया जहां से उसे पूछताछ हेतु 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।ज्ञात हो कि डबल मनी के इस मामले की सुनवाई द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की अदालत में की जा रही है। इस न्यायालय में शासन विरुद्ध सोमेंद्र कनकरायने अन्य एवं शासन विरुद्ध हेमराज आमडारे अन्य के नाम से यह प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। 1 सितंबर को जिले के इस बहुचर्चित डबल मनी स्कैम की सुनवाई द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सत्र न्यायाधीश मनोज तिवारी की अदालत में प्रारंभ हो गई है। आज दोनों मामले के आरोपी सोभेन्द्र कनकरायने, तमेश मंसूर,राकेश मंसूर,प्रदीप कनकरायने सहित हेमराज आमादारे,रामचंद कलबेले,राहुल बापुरे एवम ललित उपस्थित हुए। द बेनिंग ऑफ इरेगुलेटेड डिपोजिट मनी स्कैम ,2019 की दफा इक्कीस तीन,420,406,120 बी के तहत आज ट्रायल प्रारंभ हुआ । जिसमे प्रथम साक्षी के रूप में न्यायालय में पुष्पा कबीरपंथी ने अपने बयान दर्ज करवाए। वही लांजी पुलिस ने डबल मनी के मामले में एक आरोपी आनंद कटरे विद्वान अदालत में पेश किया जिसे पूछताछ हेतु 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है पूछताछ में इस आरोपी से डबल मनी के मामले में और भी मालूमात हासिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस मामले में आरोपियों की ओर से पैरवी अधिवक्ता अधिवक्ता इंद्रजीत भोज ,प्रवेश मलेवार विजय गुप्ता ने की जबकि अभियोजन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी कपिल डहरिया ने पैरवी की। शासन विरुद्ध सोमेंद्र कनकरायने एवं शासन विरुद्ध हेमराज आमडारे के मामले में अगली सुनवाई 14 सितंबर को नियत की गई है वही ।ऐसे ही एक मामले में शासन विरुद्ध अजय तिड़के की सुनवाई 5 सितंबर को नियत की गई है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है और इस दौरान डबल मनी कि इस मामले में और भी लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। इस मामले की सुनवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर काली पुतली चौक से जय स्तंभ चौक कि वह आने जाने वाले वाहनों पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया गया था।