डबल मनी मामले में मनोज राउत, संतोष राउत, विजय राउत के विरूद्ध अपराध दर्ज

0

डबल मनी मामले के खुलासे के बाद से लगातार डबल मनी मामले के आरोपियो एवं एजेंटो के विरूद्ध पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। अब तक दर्जनो आरोपियो के विरूद्ध लांजी एवं किरनापुर थाने सहित कोतवाली मे भी मामला पंजीबद्ध किया जा चुका है साथ ही पुलिस ने सैकडो लोगो के कथन भी दर्ज की है जिसमे लगातार डबल मनी के आरोपियो, एजेंटो के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हो रही है। निवेशक अब चेक एवं दस्तावेज भी प्रस्तुत कर रहे है ताकि पुलिस को मामले मे सहुलियत हो तथा निवेशक को अपना पैसा वापस मिल सके। वहीं मुख्य आरोपियो के जेल से छुटने के बाद की राह कई निवेशक देख रहे थे लेकिन अब आरोपियों के जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद निवेशको को रूपये वापस करने की तारीख पर तारीख देते जा रहे है जिसके चलते अब निवेशक आपा खोते जा रहे है और अपना रूपये वापस मिलने की आस में अब पुलिस ने शिकायत करने पंहुचे रहे। जहां विगत दिनो दो अपराध लांजी पुलिस ने जुनेवानी तथा ईटोरा निवासियों के विरूद्ध पंजीबद्ध की, इसी कड़ी में अब नगर मुख्यालय सालेटेकरी रोड निवासी मनोज राउत एवं उनके परिजन के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस संबध में पुलिस थाना लांजी में दर्ज अपराध के अनुसार प्रार्थी जागेश्वर पिता केशवराव खरे उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं 13 लुंबनी नगर बुढी बालाघाट ने लांजी थाना पंहुचकर आरोपी मनोज राउत, संतोष राउत, विजय राउत सभी निवासी लांजी के विरूद्ध अपराध दर्ज करवाते हुये बताया की उक्त आरोपियों को मेरे द्वारा 7 मई 2022 को 1 लाख रूपये दिये थे जो कि 1 लाख की एवज मे दोगुने राशि 2 लाख का चेक मुझे मनोज राउत के द्वारा दिया गया था तथा कहा गया कि चेक मेच्योरिटी दिनांक को चेक लेकर आना और अपनी दोगुने राशि लेकर जाना, लेकिन चेक की मेच्योरिटी पूर्ण होने के बाद जब मैने राशि मांगी तो मुझे मेरी राशि वापस नही कि जा रही हैं। प्रार्थी के कथन लेख कर पुलिस के द्वारा आरोपी मनोज राउत, संतोष राउत, विजय राउत के विरूद्ध अपराध क्रमांक 366/22 धारा 420, 406, 120बी, भादवि 21(1)21(2)21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here