नगर के डाइट शासकीय प्राथमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल की लचर व्यवस्थाओं को ठीक करने पालक संघ द्वारा विगत कुछ माह से लगातार प्रयास किए जा रहे थे, उन प्रयासों को जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार के निरीक्षण के बाद गति मिल गई है। शिक्षा विभाग द्वारा डाइट प्राथमिक स्कूल में तीन नियमित शिक्षकों की पदस्थापना किया जाना स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था मॉडल स्कूल के तरफ बढ़ते कदम की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
आपको बताये कि जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार द्वारा मंगलवार को डाइट स्कूल का निरीक्षण किया गया था, स्कूल का निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा तत्काल ही वहां की बैठक व्यवस्था बनाई गई थी तथा शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर बनाने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। फिर इसके बाद ही तत्काल डाइट प्राथमिक स्कूल में तीन नियमित शिक्षकों की पदस्थापना की गई। इन शिक्षकों में से वरिष्ठता के आधार पर उत्कृष्ट स्कूल कटंगी से आए जे पी गुहेश्वर द्वारा डाइट प्राथमिक स्कूल का प्रधान पाठक का प्रभार भी ग्रहण कर लिया गया है।
अब तक डाइट प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक का प्रभार शिवकुमार गुप्ता द्वारा संभाला जा रहा था। प्रधान पाठक श्री गुहेश्वर के अलावा अन्य जो 2 शिक्षक पदस्थ किए गए हैं उनमें श्रीमती प्रभा बंसोड एवं शिक्षक अशोक खोबरागडे शामिल है। इन्हें पदस्थ किए जाने से स्कूल में शिक्षकों की संख्या 11 हो गई है। इससे पालक संघ एवं सभी अभिभावकों द्वारा उम्मीद की जा रही है इस स्कूल को इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल का जिस प्रकार से नाम दिया गया है उस नाम के अनुरूप ही शैक्षणिक व्यवस्था दिखना प्रारंभ हो जाये।