डीजल की तुलना में मिट्टी का तेल (केरोसिन) 10 रुपया लीटर महंगा हो गया है। ग्वालियर में डीजल के रेट 93.76 पैसे प्रति लीटर है। वहीं केरोसिन का दाम 104 रुपये प्रति लीटर है। गरीबों का ईंधन केरोसिन 104 रुपये प्रति लीटर हो जाने के कारण अब यह गरीबों की पहुंच में नहीं रहा।
केंद्र सरकार द्वारा केरोसिन में सब्सिडी खत्म कर दिए जाने तथा रियायती मूल्य की दुकानों में कोई रियायत नहीं देने से अब केरोसिन का आवंटन नहीं उठ पा रहा है। ग्वालियर में जून और जुलाई माह में के लिए केरोसिन का जो कोटा आवंटित था। वह लेप्स हो गया है। इसका मुख्य कारण डीजल से ज्यादा कैरोसिन ऑयल की कीमत होना है। गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवार वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में केरोसिन को रखते थे। लेकिन अब केरोसिन आयल जलाना उनके बस में नहीं रहा। महंगी गैस और विद्युत चूल्हे के अलावा गरीबों के पास खाना पकाने का कोई विकल्प नहीं रहा।