डेंगू के मामले में लापरवाही बरत रहा स्वास्थ्य और नपा का अमला !

0

15 सितंबर से प्रदेश सरकार के निर्देश पर डेंगू पर प्रहार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा नगर के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया जा रहा है। नगर मुख्यालय में डेंगू से एक युवक की मौत के बाद कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा औचक निरीक्षण करने बूढ़ी पहुंचे, जहां उनके द्वारा सीएमएचओ, मलेरिया अधिकारी और नगरपालिका सीएमओ को डेंगू से बचाव के लिए डोर टू डोर सर्वे कर नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने पहले से ही इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि डेंगू पर प्रहार कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व का अमला मिलकर आवश्यक साफ-सफाई कर डेंगू पर रोकथाम लगाने प्रयास कर रहे हैं। लोगों से निवेदन किया जा रहा है घरों में जहां भी पानी जमा होता है उस पानी को नष्ट कर दे जलजमाव की स्थिति ना होने दें।

नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में पूरे जिले भर में इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है। नगर पालिका के प्रशासक द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं कहीं पर भी पानी का जमाव न होने दिया जाए जिससे कि डेंगू की समस्या उत्पन्न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here