डेढ़ किलोमीटर मार्ग में पहले मुरमीकरण का कार्य कराया गया

0

लांजी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घंसा में टेकेपार से कटंगी पहुंच मार्ग जो कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है यह रास्ता लंबे समय से नहीं बन पाने के कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हाल ही में ग्राम पंचायत घंसा द्वारा एप्रोच रोड के अंतर्गत मनरेगा योजना से कार्य कराया जा रहा है, तीन किलोमीटर के इस मार्ग में टेकेपार से ग्राम निमटोला मोक्षधाम तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग में पहले मुरमीकरण का कार्य कराया गया तथा उसके बाद चिल्ली डलवाई गई।

एक छोर में निर्माण कार्य कराये जाने से ग्राम पंचायत के लोगों में कुछ राहत तो देखी जा रही है लेकिन लोगों का कहना है कि यह समस्या का हल नहीं है इसमें डामरीकरण किया जाना चाहिए।

आपको बताये कि ग्राम घंसा की इस सड़क में आज तक पक्का निर्माण नहीं किया गया जिसके कारण बरसात के समय में लोगों का आवागमन कष्टों भरा रहता है बच्चे लोग आना जाना नहीं कर पाते, दोपहिया चौपहिया वाहनों का आना जाना बंद हो जाता है।

इसको लेकर ग्राम पंचायत घंसा के ग्राम रोजगार सहायक गुनीराम लिल्हारे ने बताया कि यह पीडब्ल्यूडी की सड़क है टेकेपार से कटंगी तक। इसे मनरेगा योजना से एप्रोच सड़क में स्वीकृत कराए हैं जिसकी लागत 5 लाख 96 हजार है। स्टीमेट के हिसाब से काम कराया जा रहा है। यह समस्या का समाधान नहीं है।

मोबाइल पर चर्चा करने पर पीडब्ल्यूडी विभाग लांजी के एसडीओ श्री नेवारे ने बताया कि इस सड़क का स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है स्टीमेट भेजे हुये 6 माह हो गये। सड़क स्वीकृत होने का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here