डॉक्टर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को दी थी हैवी वर्कआउट में कटौती करने की सलाह!, एक्टर की टीम ने इन खबरों को बताया निराधार

0

एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार (3 सितंबर) शाम को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया। सिद्धार्थ के अचानक निधन से उनके फैंस, फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स समेत हर कोई सदमे में है। वहीं उनके निधन के बाद खबरे सामने आईं थीं कि सिद्धार्थ को उनके डॉक्टरों ने हैवी वर्कआउट और एक्सरसाइज में कटौती करने की सलाह दी थी। हालांकि, सिद्धार्थ की टीम ने ऐसी सभी खबरों को गलत और निराधार बताया है।

कृपया किसी भी आधारहीन रिपोर्ट पर विश्वास न करें
एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम ने कहा, “अब खबरों में उनके बारे में कुछ भी लिखा जा रहा है। कृपया किसी भी आधारहीन रिपोर्ट पर विश्वास न करें।” बता दें कि हाल ही में ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन में नजर आए सिद्धार्थ की फिटनेस ने उनके फैंस को दीवाना बना दिया था। ऐसे में एक्टर की हार्ट अटैक से मौत की खबर हर किसी के लिए हैरान कर देने वाली थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते थे और इन दिनों वजन कम करने के लिए खूब पसीना भी बहा रहे थे।

हर कोई सिद्धार्थ को अपना आइकन मानता थाः राहुल महाजन
सिद्धार्थ की मौत के बाद राहुल महाजन ने भास्कर से बातचीत के दौरान बताया था, “सिद्धार्थ और मैं एक ही जिम जाया करते थे। वो अपनी फिजिकल फिटनेस को लेकर बहुत सीरियस थे। वो आधा किलो पनीर एक बार में खा जाते थे। वो खुद को फिजिकली स्ट्रॉन्ग रखने के लिए हर कोशिश करते थे। जिम में हर कोई उन्हें अपना आइकन मानता था। मैं भी कई बार उन्हें उनके एफर्ट देखकर तारीफ किया करता था। वो अपनी फिटनेस को कभी हल्के में नहीं लेते थे।”

साल 2014 में बने थे टीवी इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर
सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग से ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिस समय वो बेहद फिट और यंग हुआ करते थे। टीवी शोज बाबुल का आंगन छूटे ना और बालिका वधु जैसे शोज के दौरान भी सिद्धार्थ की स्लिम फिट बॉडी देखने मिली। साल 2014 में सिद्धार्थ की हंक बॉडी देखते हुए उन्हें सबसे फिट एक्टर का जी गोल्ड अवॉर्ड दिया गया था। इसके अगले साल 2015 मे एक्टर को वेलनेस आइकन ऑफ द ईयर का जियोस्पा एशियास्पा इंडिया अवॉर्ड मिला था। बेहतरीन फिजिकल फिटनेस के लिए सिद्धार्थ को साल 2021 में भी सिंथ ग्लोबल स्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड से नवाजा गया था।

नशे की लत से छुटकारा पाकर की थी वापसी
2017 में दिल से दिल तक शो के सेट से कई बार सिद्धार्थ के झगड़ों की खबर आई थीं, इसी दौरान ये भी कहा गया कि सिद्धार्थ नशे के आदी हो गए हैं। इसके बाद से ही एक्टर का वजन भी काफी बढ़ गया था और वो लाइमलाइट से दूर हो गए थे। रियलिटी शो बिग बॉस 13 के दौरान हिंदुस्तानी भाऊ और रश्मि देसाई ने इस बात को भी कन्फर्म किया कि नशे की लत लगने के बाद सिद्धार्थ दो सालों तक रिहैब सेंटर में रहे हैं।

हेल्दी लाइफस्टाइल जीते थे सिद्धार्थ
विवादों में रहने के बाद सिद्धार्थ ने साल 2019 में रियलिटी शो बिग बॉस 13 से वापसी की और ट्रॉफी जीती। शो के दौरान सिद्धार्थ अपनी फिटनेस के लिए रोजाना जिम किया करते थे और हेल्दी डाइट फॉलो करते थे। शो से निकलने के बाद एक्टर ने फिर एक बार फिट बॉडी हासिल कर ली थी। हाल ही में एक्टर का डेली रूटीन सामने आया था, जिसमें बताया गया था कि सिद्धार्थ फिटनेस फ्रीक थे और किसी भी हालत में जिम करना नहीं छोड़ते थे। जिम के साथ एक्टर अपनी डाइट पर भी खास ध्यान देते थे। सुबह नाश्ते में अंडे और हाई प्रोटीन डाइट के लिए चिकन भी खाते थे। एक्टर को सुबह जल्दी उठना पसंद था। चीट डे के बाद सिद्धार्थ ज्यादा वर्कआउट कर अपनी डाइट बैलेंस करते थे। मां के हाथ का खाना उन्हें खूब पसंद था।

दवाइयों के साइड इफेक्ट से बढ़ा था वजन
हाल ही में सिद्धार्थ का 10 अगस्त का एक ट्वीट भी खूब वायरल हुआ था जिसमें एक यूजर ने सिद्धार्थ को उनकी फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी थी। इसके जवाब में एक्टर ने कहा था, हां भाई दे रहा हूं। कुछ दवाइयां ले रहा था, जिनका साइड इफेक्ट वजन बढ़ाता है। हो जाऊंगा सही। फिक्र करने के लिए शुक्रिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here