मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को विभिन्न महाविद्यालय में पदस्थ प्राचार्य, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, सहा प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्थानांतरण की लिस्ट जारी की गई है। जहां उच्च शिक्षा विभाग अपर सचिव वीरन सिंह भलावी द्वारा जारी की गई इस स्थानांतरण सूची में 19 प्राचार्य प्राध्यापक ,सहायक प्राध्यापको सहित अन्य को इधर से उधर किया गया है ।सोमवार के शाम जारी की गई स्थानांतरण सूची के मुताबिक शासकीय पीजी महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य डॉक्टर पीआर चंदेलकर को शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी (पीजी) महाविद्यालय बालाघाट का प्राचार्य बनाया गया है. तो वही शासकीय महाविद्यालय लांजी में पदस्थ अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ देवराज चौरे का स्थानांतरण शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा किया गया है ।इसी तरह रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला में पदस्थ अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती अनुपमा कुजुर तिर्की का स्थानांतरण वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी किया गया है। जारी की गई इस स्थानांतरण सूची के मुताबिक अब छिंदवाड़ा पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीआर चंदेलकर बालाघाट पीजी कॉलेज के नए प्राचार्य होंगे। हालांकि वर्तमान समय में पीजी कॉलेज बालाघाट में अपनी सेवाएं दे रहे प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाटे का फिलहाल स्थानांतरण नहीं किया गया है।उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्थानांतरण की दूसरी सूची जारी की जाएगी जिसमें अन्य प्राचार्य प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापको सहित अन्य को इधर से उधर किया जाएगा ।