डॉ. सुनील साहू हत्याकांड: पत्नी का प्रेमी ही निकला मास्टरमाइंड! हो रहे हैं कई चौंकाने वाले खुलासे

0

इंदौर: 28 वर्षीय डॉ. सुनील साहू की हत्या ने शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या का मास्टरमाइंड उनकी पत्नी सोनाली का प्रेमी संतोष शर्मा है। पुलिस को शक है कि सोनाली और उसका भाई इस षड्यंत्र में शामिल है। पुलिस ने इन दोनों समेत सोनाली के पिता बाबूलाल से भी पूछताछ की है।

कैसे हुआ खुलासा?

घटना के बाद पुलिस ने सुनील के क्लिनिक और घर के आसपास 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें एक सफेद रंग की कार में कुछ संदिग्धों को भागते हुए देखा गया। पूछताछ के दौरान सोनाली और परिवार के अन्य सदस्यों के बयानों में विरोधाभास पाया गया। पुलिस ने क्लिनिक के कंपाउंडर और अन्य गवाहों से भी जानकारी जुटाई, जिससे संदेह और मजबूत हुआ।


शादी से खुश नहीं थी पत्नी

पुलिस जांच में पता चला कि सोनाली अपने पति सुनील से शादी को लेकर खुश नहीं थी। उसने पहले भी पति पर हमला करवाने की कोशिश की थी। इस बार उसने प्रेमी संतोष के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। गुना के आशीष को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसने पूछताछ में अपने 3 अन्य साथियों के नाम बता दिए हैं। बदमाशों ने शुक्रवार रात 10:30 बजे सर्दी-जुकाम का इलाज करवाने के बहाने सुनील की गोली मारकर हत्या कर दी थी।


गिरफ्तारी पर 5-5 हजार का रखा इनाम

रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था । सुनील के ससुराल पक्ष से भी लगातार पूछताछ हो रही है। सुनील के ससुर बाबूलाल ने अपने बयान में कहा कि सुनील शांत स्वभाव के थे और उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोनाली के परिवार को इस साजिश की जानकारी थी या नहीं। डॉ. सुनील मूल रूप से गुना जिले के कुंभराज के निवासी थे। उन्होंने इंदौर के कुंदन नगर में जीवन धारा हेल्थ क्लिनिक चलाते थे। डेढ़ साल पहले उनकी शादी सोनाली से हुई थी।


आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए गुना और रीवा भेजी गई हैं। सोमवार को पुलिस द्वारा पूरे मामले का खुलासा किए जाने की संभावना है। इसमें यह भी स्पष्ट होगा कि सोनाली, उसका भाई और अन्य लोग हत्या में किस हद तक शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here