डोंगरगॉव से लिंगमारा होते हुये दीनी पुनी मार्ग काफी जर्जर अवस्था में है। इस मार्ग का निर्माण रायसिंग कंपनी द्वारा किया गया है। जिसका मेंटेनेंस करने का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग का है। लेकिन विभाग ने १ माह पूर्व ही सड़क पर मेंटेनेंस सामग्री तो डाल दी है मगर कार्य प्रारंभ नही किया है। आगामी २० दिन बाद लिंगमारा मेला प्रारंभ होने वाला है जिसमें क्षेत्र ही नही अपितु महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्य के लोग आयेंगे। ऐसे में लोक निर्माण विभाग की इस उदासीनता से ग्रामवासी काफी आक्रोशित है। वे तत्काल मार्ग के मरम्मती कार्य को करवाने के लिये विभाग से गुहार लगा रहे है।
जगह जगह हुये गड्डे आवागमन हो रहा प्रभावित – पूर्व सरपंच
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये पूर्व सरपंच लिंगमारा खिलीराम बघेले ने बताया की मार्ग की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। जगह जगह गड्डे बन गये है। यह मार्ग का निर्माण रायसिंह कंपनी द्वारा बीते कुछ वर्ष पूर्व हुआ है। लेकिन मार्ग का निर्माण गुणवत्ताविहिन हुआ है। जिसकी वजह से ही आये दिन मार्ग पर सड़क दुर्घटनाऐं हो रही है। इस कार्य का पूरे मेंटेनेंस का जिम्मा पीडब्ल्यूडी विभाग का है। विभाग ने मरम्मत के लिये जो गिट्टी सड़क किनारे डालवाई है वो भी दोयम दर्जे की है। ऐसे में मार्ग निर्माण पर सवालिया निशान उठना जरूरी है। पूर्व सरपंच श्री बघेले ने बताया की आगामी समय में लिंगमारा में रामपायली जैसा ही मेला भरेगा लेकिन सड़क जर्जर अवस्था में होने के कारण शायद मेले में कम लोग ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराये। ऐसे में वे चाहते है की मार्ग का मरम्मती कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किया जाये। साथ ही आगामी समय में इस मार्ग का पुन:करवाया जाये क्योंकि यह मार्ग बालाघाट वैनगंगा नदी से दीनी, पुनी, पिपरिया, भांडी होते हुये मिल जाता है।
गुणवत्ता पर नही दिया गया ध्यान – रोहित भोयर
इसी तरह ग्राम के ही रोहित भोयर ने पद्मेश को बताया की यह मार्ग अनगिनत ग्रामों को जोड़ता है। ऐसे में मार्ग का निर्माण कार्य या मरम्मती कार्य होना अति आवश्यक हो गया है। मार्ग की यह हालत डंपर व यात्री वाहनों से हुई है। वही निर्माणाधीन कपंनी ने भी मार्ग की गुणवत्ता पर किसी प्रकार का ध्यान नही दिया है। आये दिन मार्ग पर बने गड्डों पर आवागमन करने वाले लोग गिर रहे है। जिनके कभी टंगने फुट रहे तो कभी हाथ पैर छिल रहे है। ऐसे में मार्ग का प्राथमिकता के तौर पर पहले मेंटेनेंस कार्य किया जाये साथ ही आगामी समय में इसका पुन: निर्माण किया जाये। पीडब्लयूडी विभाग ने मेंटेनेंस कार्य के लिये जरूर मार्ग किनारे जगह जगह गिट्टी व रेत डाली है। मगर अभी तक किसी प्रकार का कोई सड़क संबंधी कार्य नही किया गया है।
में शीघ्र ही करूंगा निरिक्षण – एसडीओं सनोडिय़ा
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के एसडीओं वाय पी सनोडिय़ा ने पद्मेश से दूरभाष पर चर्चा करते हुये बताया की मेने ४ दिन पूर्व ही वारासिवनी अनुविभाग का प्रभार ग्रहण किया है। अगर ऐसी समस्या है तो में तत्काल ही आज २२ नवंबर को स्वयं निरिक्षण कर मार्ग पर पड़ी निर्माण सामग्री से कार्य प्रारंभ करवाऊंगा। में भी चाहता हूॅ की पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन आने वाली सड़कों का समय समय पर मेंटेनेंस होता रहे ताकि लोगों को आवागमन करने में सहुलियत हो।