ड्राइवर की नृशंस हत्या करने वाले डाक्टर के बेटे पर धोखाधड़ी की एफआइआर

0

नर्मदापुरम जिले में अपने ही ड्राइवर की नृशंस हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे डा सुनील मंत्री के बेटे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। यह प्रकरण यहां के वरिष्ठ चिकित्सक अनिल सिंह ने दर्ज कराया है। डा मंत्री को कुछ माह पहले अपने ड्राइवर की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर एसिड की ड्रमों में गलाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई है। अब इटारसी पुलिस ने मंत्री के बेटे डाक्‍टर श्रीकांत मंत्री पर भी पर 1.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।डॉ सिंह का आरोप है कि श्रीकांत उनके परिवार को एक्सीडेंट कराने की धमकी भी दे रहा है।माता मंदिर अस्पताल के संचालक डाक्टर अनिल सिंह ने पुलिस को बताया कि यह मामला कोविड काल के समय का है। डाक्टर श्रीकांत उनके माता मंदिर अस्पताल में ओपीडी संभालते थे। श्रीकांत मंत्री ने अस्पताल के संचालक अनिल सिंह को लालच दिया कि मिलकर एक दवा कंपनी में निवेश करेंगे, जिसमें रुपये दोगुने हो जाएंगे। अनिल सिंह उसकी बातों में आ गए इसके बाद उन्होंने अस्पताल को गिरवी रखकर आइसीआइसीआइ और कोटक महिंद्रा बैंक से एक करोड़ 58 लाख का लोन ले लिया। सिंह ने बताया कि यह रुपये उन्होंने डाक्‍टर श्रीकांत के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किये थे। इस लेनदेन के बाद करीब 3 साल बीत गए हैं, लेकिन श्रीकांत ने उन्हें रुपये वापस नहीं किए।इटारसी थाना प्रभारी टीआई रामस्नेही चौहान ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर डॉ श्रीकांत अस्पताल में ही काम करता था। परिचय होने के आधार पर उसने डाक्टर सिंह को मुनाफे का लालच देकर यह रकम हड़प ली।जान से मारने की धमकीसिंह ने कहा कि अब वे अपने रुपये वापस मांग रहे हैं तो श्रीकांत उनके परिवार का एक्सीडेंट कराने की धमकी दे रहा है। इसके बाद उन्होंने इटारसी पुलिस की मदद ली। पुलिस इस मामले में डाक्‍टर श्रीकांत की तलाश कर रही है। डाक्‍टर सिंह से रुपये ट्रांसफर करने संबंधी बैंक खाते की जानकारी भी ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here