तंजानिया में झील में गिरा विमान; 19 लोगों की मौत

0

तंजानिया में पश्चिमोत्तर शहर बुकोबा में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 19 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा के हवाले से यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रेसिजन एयर कंपनी का विमान बुकोबा हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विक्टोरिया झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 39 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों सहित 43 लोग सवार थे, जिनमें से 26 लोगों को बचा लिया गया है। सूत्रों के मुता‎बिक 19 मृतकों में चालक दल के सदस्य और यात्री शामिल हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि खराब मौसम के कारण दुर्घटना हुई। प्रेसिजन एयर का यह विमान दार एस सलाम से बुकोबा वाया म्वांजा होकर जा रहा था। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो फुटेज और तस्वीरों में विमान लगभग पूरी तरह से झील में डूबा दिखाई दे रहा है, जिसकी केवल हरे और भूरे रंग पिछला हिस्सा झील की जल रेखा के ऊपर दिखाई दे रहा है। तंजानिया की सबसे बड़ी निजी स्वामित्व वाली एयरलाइन प्रिसिजन एयर ने विमान को फ्लाइट पीडब्ल्यू 494 के रूप में पहचाना और कहा कि यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब यह एयरपोर्ट के करीब आ रहा था। एयरलाइन के बयान में अधिक जानकारी नहीं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here