तरबतर होंगे दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा यूपी, उत्तराखंड, एमपी, बिहार में भी होगी झमाझम

0

मानसून अगस्त में भी अपनी झमाझम जारी रखे है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली है। पिछले कई दिनों से अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। साथ ही इस दौरान रुक-रुककर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में और भी अधिक वर्षा होगी।
उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी आठ अगस्त तक यूपी के 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है। साथ ही यूपी के पूर्वी जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं और गरज की चेतावनी भी जारी की गई है।
बिहार में अभी कुछ दिन और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे महीने में राज्य में बारिश काफी कम होगी। हालांकि, राज्य के कुछ जिलें ऐसे भी हैं, जहां मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे पहले शुक्रवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी।
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में चेतावनी जारी है। साथ ही आईएमडी ने राज्य में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, गुजरात व छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो इन राज्यों में आठ अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
भारतीय मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में गरज से साथ बारिश की संभावना जताई है। इनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट भारी वर्षा और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा मौसम विभाग ने ओडिशा में भी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here