तहसीलदार ने वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति का किया निरीक्षण

0

नगर मुख्यालय स्थित वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति लालबर्रा का १५ जुलाई को तहसीलदार संजय बारस्कर ने अपनी राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंचकर खाद-उर्वरक है या नही उसकी जानकारी लेने के साथ ही खाद बीज का निरीक्षण किया और समिति के कर्मचारियों को नकली खाद बीज से सतर्क रहने व किसानों की मांग के अनुसार खाद-उर्वरक उपलब्ध करवाकर उन्हें वितरण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री बारस्कर ने पाया कि वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति लालबर्रा में विगत दिवस से डीएपी, २०-२०-०-१३ एवं यूरिया खाद नही है जिसके कारण किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिस पर वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों ने बताया कि खाद खत्म हो चुका है जिसकी डिमांड भेज दी गई है, आने के बाद किसानों को वितरण किया जायेगा। वहीं तहसीलदार श्री बारस्कर के द्वारा खाद नही मिलने से किसानों की परेशानी को देखते हुए उच्चाधिकारियों से चर्चा कर जल्द डीएपी, २०-२०-०-१३, यूरिया एवं अन्य खाद समिति को उपलब्ध करवाने कहा गया ताकि किसान खाद ले जाकर फसल में उसका समय पर छिडक़ाव कर सके। आपकों बता दें कि वर्तमान समय में किसानों के द्वारा अपने खेतों में खरीफ सीजन में लगने वाली फसल धान का रोपाई कार्य किया जा रहा है और फसल अधिक उत्पादन लेने के लिए किसानों को डीएपी, यूरिया एवं अन्य खाद की बेहद आवश्यकता होती है। जिसका छिडक़ाव कर किसान अपनी फसल के पैदावार को बढ़ा सकते है और अच्छी फसल का उत्पादन लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है। लेकिन किसानों को सेवा सहकारी समिति के माध्यम से डीएपी एवं अन्य खाद, उर्वरक नही मिल रहा है क्योंकि सोसायटी में खाद-उर्वरकों का स्टाक खाली पड़ा हुआ है, आगे से खाद नही आ रहे है जिसके कारण किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है और वे आये दिन सोसायटियों का चक्कर लगा रहे है। साथ ही मजबूरी में मार्केट से अधिक दामों में नकली गुणवत्ताहीन खाद व उर्वरक लेकर अपने खेतों में छिडक़ाव कर रहे हैं। वही बालाघाट जिले में नकली खाद बीज विक्रय करने के मामले भी सामने आ रहे है। साथ ही गत दिवस वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम कोस्ते सहित अन्य क्षेत्र में नकली खाद वितरण के बहुत से मामले प्रकाश में आ रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए लालबर्रा तहसीलदार संजय बारस्कर के द्वारा १५ जुलाई को लालबर्रा वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान खाद उर्वरक के स्टॉक की जानकारी ली गई एवं समिति के कर्मचारियों को नकली खाद बीज उर्वरक के प्रति सतर्क रहने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। इस निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने पाया कि समिति में किसानों की मांग के अनुसार पर्याप्त खाद -उर्वरक का स्टॉक नहीं है। जिस पर तहसीलदार श्री बारस्कर के द्वारा वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों को जल्द उच्चाधिकारियों को खाद की डिमांड भेजकर खाद बुलाकर किसानों को वितरण करने के निर्देश दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here