लीबिया के दिवंगत तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी अपनी बर्बरता के लिए जाने जाते थे, जिसका परिणाम भी उन्हें दुखद भी भुगतना पड़ा, लेकिन अब लगता है कि उनकी बहू अलाइन स्काफ भी उनके ही नक्शेकदम पर चल रही है। हाल ही मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए पता चला है कि अलाइन स्काफ ने मामूली सी बात पर विवाद होने पर पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों को कार से कुचलने का प्रयास किया। साथ ही कई लोगों को टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गई। गौरतलब है कि कर्नल गद्दाफी ने लीबिया में 1969 से साल 2011 तक राज किया था और युद्ध में अमेरिकी सेना से साल 2011 में उन्हें मार दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलाइन स्काफ की कार के साथ उसकी सुरक्षा में एक अन्य वाहन भी चल रहा था, जिसे अलाइन स्काफ के बॉडीगार्ड्स बैठे हुए थे। उन्होंने घटनास्थल से फरार होते समय गोलियां भी चलाई थी। इस वारदात के बाद अलाइन स्काफ को सुरक्षाकर्मी खोज रहे हैं। अलाइन स्काफ पर आरोप है कि सबसे पहले तो उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया और रोके जाने पर अपनी कार को तीन पुलिसवालों और दो नागरिकों के ऊपर चढ़ा दिया और फरार हो गई। साथ ही सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि जब घटना हुई उस समय गद्दाफी की तरफ झुकाव रखने वाला एक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात था, इसलिए उसने अलाइन स्काफ को फरार होने दिया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। सीरियाई सुरक्षा विभाग का कहना है कि पुलिस ने अलाइन स्काफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है।
जानिए कौन है अलाइन स्काफ
अलाइन स्काफ की शादी पूर्व तानाशाह के बेटे हनीबल गद्दाफी से हुई है। अलाइन स्काफ सीरिया में आलीशान जिंदगी जीने की शौकीन है। साथ ही अकूत संपत्ति की मालिक भी है। विपक्षी दलों का कहना है कि सीरिया सरकार ने गद्दाफी के परिवार को काफी छूट और सुविधाएं दे रखी है। 45 साल का हनीबल लीबिया पर राज करने वाले गद्दाफी का पांचवां बेटा है। साल 2011 में हनीबल गद्दाफी ने अपने पिता कर्नल गद्दाफी के लीबिया की सत्ता गंवाने के बाद देश छोड़ दिया था। वह पहले अल्जीरिया भागा, उसके बाद ओमान में शरण ली थी। लेकिन 2015 में लेबनान में उसे एक पुराने आरोप में गिरफ्तार किया गया था और बीते साल की एक रिपोर्ट के अनुसार वह अभी भी जेल में ही है।