तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच, मौसम ने ली फिर करवट,

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच जिले में विगत 9 अप्रैल से मौसम की आंख मिचौली चल रही है। जहां रोजाना ही दिन की गर्मी के बाद शाम को मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।आए दिनों की तरह रविवार को भी मौसम में बदलाव देखने को मिला और दोपहर 03 बजे के बाद तेज आंधी तूफान के साथ साथ हल्की बारिश भी हुई। मौसम में एक बार फिर से आए बदलाव के बीच नगर का बढ़ा हुआ तापमान एक बार फिर से धराशाही हो गया और नीले आसमान को काले बादलों ने घेरना शुरू कर दिया। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे के बाद तेज आंधी तूफान शुरू हो गई। जहां करीब आधे घंटे तक चली धूल भरी आंधी तूफान के साथ नगर में हल्की बारिश भी हुई जिससे एक बार फिर तापमान धराशाही हो गया।

फटे बैनर पोस्टर,साज सज्जा गेट भी गिरा,यातायात प्रभावित
उधर रविवार की शाम नगर मुख्यालय में तेज आंधी तूफान से शहर की सड़को पर धूल भरी आंधी देखने को मिली। जिससे लोगों को सड़को में गुजरने के दौरान परेशानियो का सामना करना पड़ा। वहीं शहर में आंबेडकर जयंती के अवसर की गई साजसज्जा को भी नुकसान पहुंचा है। जहां तेज आंधी तूफान के चलते अंबेडकर चौक सहित अन्य जगहों पर लगाए गए बैनर पोस्टर फटकर जमीन पर गिर पड़े।तो वही सजावट के लिए लगाया गया गेट भी सड़क पर गिर गया।जिसके चलते कुछ देर के लिए,अंबेडकर चौक का यातायात प्रभावित हो गया।जहां पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए एक तरफ के मार्ग को बंद कर दूसरे तरफ से आवागमन की व्यवस्था बनाई। तो वहीं कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाद उक्त साज सज्जा को पहले जैसा किया।

02 दिनों तक कुछ ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम परिवर्तन का असर पूरे जिले में दिखाई दे रहा है। जिसके कारण आंधी, तूफान और बारिश देखने को मिल रही है। उधर मौसम में आए एक बार फिर परिवर्तन को देखते हुए, मौसम विभाग ने आगामी 02 दिनों तक मौसम के कुछ इसी तरह बने रहने की बात कही है।जहां उन्होंने 02 दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने के संकेत जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here