तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद अपनी क्षमता का अहसास हुआ: नेहा मेहता

0

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अंजली मेहता (Anjali Mehta) का 12 सालों तक किरदार निभाने वाली नेहा मेहता (Neha Mehta) ने घर-घर तक अपनी पहचान बनाई। लेकिन अब उनकी जगह सुनयना फौजदार (Sunayana Fozdar) ने ले ली है। हालांकि फैंस अभी भी शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी मिस करते हैं। आखिरी साल नेहा ने सबको चौंकाते हुए शो से बाहर जाने का फैसला लिया। शो छोड़ने के बाद नेहा ने चौकाने वाला बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि उनके और निर्माताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। कुछ मतभेदों के कारण तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का फैसला लिया है। अब वह अपने जीवन के नए अध्याय का आनंद ले रही है। अभिनेत्री अब कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।

नेहा मेहता ने हाल ही में एक गुजराती फिल्म की शूटिंग पूरी की है। एक अखबार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह अब मेरी नई शुरुआत है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने के बाद पता चला कि मैं कितने चीजों के लिए सक्षम हूं। मैंने अभी एक गुजराती फिल्म की शूटिंग पूरी की है। जिसमें एक मुख्य किरदार निभा रही हूं। अभिनेत्री ने मूवी के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, केवल इतना बताया कि यह एक महिला प्रधान फिल्म है।बता दें नेहा मेहता ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के कार्यक्रम ‘डॉलर बहू’ से की थी। इसके बाद स्टार प्लास के शो ‘भाभी’ में सरोज नाम का किरदार निभाया। वहीं एक गुजराती सीरियल ‘सौ दादा सासु न’ में अनुराधा का किरदार निभाया। अभिनेत्री इसके अलावा ‘रात होने को है’, ‘देस में निकला होगा चांद’ और ‘वाह वाह क्या बात है’ जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने इसके अलावा ‘प्रेम एक पूजा’, ‘जनमो-जनम’, ‘बैटर हाफ’ जैसी गुजराती फिल्मों में काम भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here