तालाब ट्रैक पर फेंकी गई जलकुंभी बनी परेशानी का सबब

0

एक ओर नगर पालिका प्रशासन द्वारा जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे शहर को स्वच्छ सुंदर व आकर्षक बनाने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी और नगर के विभिन्न वार्डों में जहां तहां गंदगी का आलम जस का तस बना हुआ है। जिससे वार्ड वासी काफी परेशान है तो वहीं अब नगरपालिका के जिम्मेदारो द्वारा तालाब की साफ सफाई के नाम पर तालाब परिसर में गंदगी फैलाई जा रही हैम जहां नगर पालिका के पास जागपुर रोड पर खुद का डंपिंग यार्ड होने के बावजूद भी जगह-जगह कचरा डंप कर कर रखा जा रहा है। ताजा मामला नगर के सौंदर्य स्थल मोती तालाब गार्डन परिसर का है। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पूर्व तालाब से जलकुंभी निकालकर तालाब के पानी को स्वच्छ बनाने का प्रयास नगर पालिका द्वारा किया गया था ।जहां इस प्रयास में तालाब की व्यापक तरीके से साफ-सफाई तो नहीं हो पाई ।लेकिन नपा द्वारा तालाब के इर्द-गिर्द जलकुंभी निकालकर तालाब परिसर को ही मीनिंग डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। जहां तालाब परिसर के दूध डेरी वाले छोर पर तालाब से निकाली गई जलकुंभी फेक दी गई है, जो कूड़े के ढेर सी नजर आ रही है। जिसे उठाने की जहमत भी अब तक नगर पालिका द्वारा नहीं उठाई गई है। जिसके चलते मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सैर सपाटा करने वाले लोगों को हो रही परेशानी
तालाब की जलकुंभी को निकालकर तालाब परिसर ट्रैक पर रख देने से यहां आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जहा प्रातः और सायंकाल सैर करने वाले नागरिकों के लिए यह तकलीफदेह साबित हो रही है, जिन्हें इसके सड़ने से होने वाली दुर्गंध के साथ नाक में कपड़ा बांधकर निकलना पड़ रहा है, वहीं पूरे पद मार्ग पर फैले जलकुंभी के कचरे से तालाब का सौन्द्रर्य भी भद्दा नजर आ रहा है। फिलहाल नागरिकों की अपेक्षा है कि जनता की खामोशी को गंभीरता से लेकर नगरपालिका जलकुंभी के कचरे को हटाकर उसके उचित निष्पादन की व्यवस्था करें। जहां जहां रोजाना मॉर्निंग इवनिंग वॉक पर आने वाले नागरिकों ने इस कचरे को तुरंत हटा कर ट्रैक को साफ सुथरा बनाए जाने की मांग की है।

तालाब सफाई के नाम पर निकाली गई थी जलकुंभी
तालाब सफाई के नाम से निकाली गई जलकुंभी से मोती गार्डन ट्रेक को पाट दिया गया है, जलकुंभी का यह कचरा, एक दो दिनों से नहीं बल्कि कई दिनों से पड़ा है, लेकिन उसे हटाने की जेहमत तक नगरपालिका नहीं उठा पा रही है। स्वच्छता के नाम पर अस्वच्छता की यह तस्वीर देखकर लोग हैरान है और सवाल खड़े कर रहे है कि आखिर यह नगरपालिका का कैसे कचरा निष्पादन है, तालाब को जलकुंभी से साफ तो किया जा रहा है लेकिन उद्यान व तालाब परिसर में कचरे को अव्यवस्थित रूप से फेंक दिया गया है, जिसे हटाया नहीं जा रहा है बल्कि जलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कई जगह पर जलकुंभी जली भी नजर आती है। यदि उसे जलाकर भी नष्ट करना है तो उसे अन्यत्र ले जाकर किया जाना चाहिये, चूंकि यदि जलकुंभी को जलाया जायेगा तो निश्चित ही इसका कचरा किनारे तालाब में जायेगा, जो तालाब की मछलियों के लिए कितनी उपयोगी होगा या नहीं? यह एक बड़ा सवाल है। बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि खबर के प्रकाशन के बाद नगर पालिका इस समस्या को कब और कितने दिनों में दूर कर यहां सैर सपाटे के लिए आने वाले लोगों को राहत पहुंचाती है।

15 दिनों से ट्रैक पर पड़ी है जलकुंभी- डीआर पारधी
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान इवनिंग वॉक पर आए मोती नगर निवासी बुजुर्ग डीआर पारधी ने बताया कि हम मोती तालाब में रोजाना घूमने के लिए आते हैंम लेकिन यहां करीब 15 दिनों से जलकुंभी निकालकर तालाब परिसर में फेंकी गई है जिसे अब तक नगर पालिका द्वारा नहीं उठाया गया है। 1 दिन नगर पालिका की गाड़ी जलकुंभी यहां से लेकर गई थी उसके बाद से आज तक गाड़ी नहीं आई। यहां आने जाने का रोड है उस रोड में जलकुंभी डंप कर दिए हैं जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है। कुछ दिनों के लिए तो यहां से आना-जाना भी बंद करा दिया गया था।

तालाब परिसर को साफ सुथरा बनाए रखना चाहिए- जीएल हरिनखेडे
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान मोती नगर निवासी जीएल हरिनखेडे ने बताया कि यहां करीब 15 दिनों पूर्व जलकुंभी तालाब से निकाल कर फेंकी गई है कुछ दिनों तक आना जाना बंद रहा। 1 दिन नगर पालिका की गाड़ी जलकुंभी लेने आई थी उसके बाद आज तक वह गाड़ी नहीं दिखी। हमारी मांग है कि जलकुंभी को यहां से हटाना चाहिए ,क्योंकि यह घूमने आने वाले लोगों को इससे परेशानी हो रही है ।वहीं ताला परिसर को साफ सुथरा बनाए रखना चाहिए

आज से कचरा हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा – उईके
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान नगर पालिका स्वच्छता विभाग स्वास्थ्य प्रभारी सूर्य प्रकाश उइके ने बताया कि तालाब से निकाली गई जलकुंभी के कचरे को सूखने के लिए तालाब ट्रैक पर रखा गया था। जिसे उठाया भी गया है ।आज से एक टीम बनाकर इस कचरे को हटाने का कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here