नगर मुख्यालय से लगभग १४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बगदेही के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोहरा निवासी ४५ वर्षीय हेमराज इनवाती का तालाब में डुबने से मौत हो गई। वहीं पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम एवं मछुआरों की मदद से ६ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब के अंदर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बगदेही के डोहरा निवासी ४५ वर्षीय हेमराज इनवाती ८ सितंबर को सुबह के समय मकान के पीछे स्थित बड़ा तालाब की ओर गया था तभी वह अनियंत्रित होकर गिर गया जिसे तालाब के पानी में डुबते हुए उनकी माँ ने भी देखी। जिसके बाद हेमराज की माँ ने बचाव-बचाव मेरा बेटा तालाब में गिर गया है कहते हुए ग्रामीणों को आवाज लगाई और ग्रामीणजन घटना स्थल पहुंचे तब तक वह तालाब के गहरे पानी में डुब चुका था एवं दिखाई भी नही दे रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने लालबर्रा पुलिस को घटना की सूचना दी। साथ ही तालाब में डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने की जानकारी ग्रामीणों को लगने के बाद घटना स्थल में लोगों की भीड़ लग गई। वहीं तालाब में डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी हेमंत नायक के निर्देश पर पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचे परन्तु तालाब में अधिक पानी होने के कारण शव दिखाई नही दे रहा था। जिसके बाद एसडीआरएफ लालबर्रा की पुलिस एवं मछुआरों के द्वारा तालाब के अंदर घुसकर नाव के माध्यम से शव की तलाश प्रारंभ की गई परन्तु तालाब में पानी अधिक होने के कारण कड़ी मशक्तत करने के बाद करीब ६ घंटे बाद मृतक व्यक्ति का शव बरामद हुआ और पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद लाश को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है क्योंकि मृतक परिवार का मुखिया था जिनके तीन लडक़ी, एक लडक़ा, पत्नि एवं माँ है जिनकी मृत्यु के बाद परिवार को जीविकापार्जन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि मृतक हेमराज इनवाती कुछ दिनों से अस्वस्थ था (मानसिक संतुलन ठीक) नही था, रविवार को सुबह के समय मकान के समीप स्थित बड़ा तालाब की ओर गया था इसी दौरान वह तालाब में कुद गया होगा और गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूरभाष पर चर्चा में प्रधान आरक्षक महेन्द्र तुरकर ने बताया कि ग्राम डोहरा से सुबह जानकारी मिली थी कि ग्राम के बड़ा तालाब में हेमराज के डुबने से मौत हो गई है जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम एवं मछुआरों के सहयोग से करीब ६ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से मृतक व्यक्ति का शव बरामद किया गया एवं पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही यह भी बताया कि प्रथम दृष्टया तालाब में डुबने से हेमराज की मौत होना पाया गया है, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।