लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग 6 किमी. दूर ग्राम पंचायत सिहोरा निवासी २८ वर्षीय युवक सुनील देऊरकर की ११ दिसंबर को सुबह ७ बजे तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने तालाब से शव बरामद कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है एवं मामले की जांच में जुट गई हैँ । प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा निवासी 28 वर्षीय कमलेश देऊरकर ११ दिसंबर की सुबह ७ बजे शौच के लिए ग्राम स्थित तालाब की ओर गया था तभी पैर फिसलने से वहाँ अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया और कॉपी समय बीत जाने के बाद घर वापस नही आने पर परिजनों ने उसकी आसपास पतासाजी की परन्तु कही कुछ पता नही चला। जिसके बाद तालाब के पास से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर तालाब पर पड़ी तो तालाब के अंदर एक़ युवक डूबा हुआ दिखाई दिया। जिसकी सुचना ग्रामीण एवं पुलिस को दी गई/ वही तालाब में डूबने से युवक की मौत हो जाने की जानकारी ग्राम में आग की तरह फ़ैल गई और घटना स्थल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तालाब में सिहोरा निवासी 28 वर्षीय युवक की मौत होने की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी हेमंत नायक के निर्देश पर पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब के अंदर से बाहर निकाला गया जिसकी पहचान सुनील देऊरकर के नाम से की गई / जिसके बाद पुलिस ने शव को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये और चिकित्सक के द्वारा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया एवं मर्ग क़ायम कर जांच में जुट गई है।