तालाब में डूबने से ३ वर्षीय बालक की हुई मौत

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से ११ किमी. दूर ग्राम पंचायत धारावासी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मौसमी निवासी सुरेन्द्र ठाकरे का ३ वर्षीय बेटा यश ठाकरे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसमी धारावासी निवासी सुरेन्द्र ठाकरे मजदूरी कार्य करता है जो सोमवार को सुबह मजदूरी कार्य करने चले गया था एवं उनकी पत्नि दोपहर में मकान से कुछ दुर स्थित तालाब में कपड़े धोने गई थी। जिसके साथ उनका ३ वर्षीय बेटा यश ठाकरे भी गया था एवं कपड़े धुलने के बाद यश एवं उनकी माँ घर आने के लिए निकले और यश की माँ घर आ गई परन्तु यश ठाकरे घर नही आया तो उनकी माँ को लगा कि मेरा बेटा घर आ गया है कही खेल रहा होगा किन्तु काफी देर बीत जाने के बाद यश दिखाई नही दिया तो उनकी माँअपने बेटे की पतासाजी करते हुए तालाब की ओर जाकर देखी तो वह तालाब में डुबा हुआ दिखाई दिया जो बेसुध अवस्था में था। जिसे तालाब से बाहर निकलकर देखे तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस एवं ग्रामीणजनों को दी गई। वहीं तालाब में डूब जाने से तीन वर्षीय यश ठाकरे की मौत हो जाने की जानकारी ग्राम में आग की तरह फैल गई और घटना स्थल में ग्रामीणों की भीड़ लग गर्ई। वहीं पुलिस को तालाब में डूब जाने से ३ वर्षीय बालक की मौत हो जाने की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी हेमंत नायक के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक प्रशांत बंसोड़ पुलिसबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही कर शव बरामद कर पोष्टमार्टम के लिए लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि मौसमी धारावासी निवासी सुरेन्द्र ठाकरे के दो बेटे है जिसमें यश ठाकरे बड़ा बेटा था जो सोमवार को अपनी मम्मी के साथ मकान से कुछ दुर स्थित तालाब गया था और उनकी मम्मी कपड़े धोकर घर आ गई परन्तु वह नही आया। इसी दौरान वे अनियंत्रित होकर पानी में गिर जाने एवं अधिक समय तक पानी में डुबे रहने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दूरभाष पर चर्चा में सहायक उपनिरीक्षक प्रशांत बंसोड़ ने बताया कि मौसमी धारावासी से सोमवार को दोपहर में सूचना मिली थी कि ३ वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो चुकी है। जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here