तालिबान के कब्जे के बावजूद वहां से हटने के लिए तैयार नहीं है यह ब्रिटिश नागरिक, ये है वजह

0

अफगानिस्‍तान पर तालिबान का कब्‍जा होने के बाद वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग चुके हैं। इसके बाद से लगातार लोग अफगानिस्तान छोड़कर निकलना चाह रहे हैं। अधिकतर देशों ने अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया है। भारतीय सेना ने भी भारतीय नागरिकों के साथ-साथ अफगानिस्तान के लोगों को भी रेस्क्यू किया है। इस बीच कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोगों ने अफगानिस्तान से भागने के लिए अपनी जान भी गंवा दी। इन हालातों में एक ब्रिटिश नागरिक अफगानिस्तान की धरती छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। उसका कहना है कि जब तक उसकी टीम के सभी साथी अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकल जाते तब तक वो वहीं पर अपनी टीम के साथ रहेगा।

रॉयल मरीन में कमांडो रह चुके हैं पॉल

यहां पर हम जिस ब्रिटिश नागरिक की बात कर रहे हैं, उनका नाम है पॉल ‘पेन’ फार्थिंग। पॉल 22 साल तक ब्रिटिश रॉयल मरीन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्‍होंने रेस्‍क्‍यू किए गए एक कुत्ते की याद में यहां पशु आश्रय की स्‍थापना की है और उनके फाउंडेशन में 25 अफगानी काम करते हैं। उनका कहना है कि जब तक उनके कर्मचारी सुरक्षित बाहर नहीं निकल जाते तब तक वो यह जगह नहीं छोड़ेंगे। फार्थिंग ने कहा, “मैं ब्रिटिश नागरिक हूं और मेरे पास यहां से निकलने का मौका था लेकिन मैं यहां से तब तक नहीं जाऊंगा जब तक कि मेरे सारी कर्मचारी देश नहीं छोड़ देते।”

पॉल की फाउंडेशन से निकली देश की पहली महिला पशु चिकित्‍सक

तालिबान ने अपने पिछले शासन में महिलाओं को पढ़ने और काम करने की इजाजत नहीं दी थी। ऐसे में फार्थिंग के एनिमल शेल्‍टर में काम करने वाली एक महिला ने पशु चिकित्सक बनने का गौरव हासिल किया। वो देश की पहली महिला पशु चिकित्सक थी। फार्थिंग के लिए यह बड़ी उपलब्धि थी। फार्थिंग ने आगे कहा “मेरे कर्मचारी वो जिंदगी जीने के लायक नहीं हैं जो उन्‍हें अफगानिस्‍तान में जीनी पड़ेगी। अभी भी एयरपोर्ट पर बहुत भीड़ है और हालात अराजक हैं। एयरपोर्ट के अंदर ब्रिटिश और अमेरिकी हैं और बाहर लोगों की भीड़ है। यहां तालिबान की चौकियां भी हैं, जो लोगों को रोक-रोक कर उनकी जांच कर रहे हैं।”

पहले भी चर्चा में रहे हैं फार्थिंग

फार्थिंग ने अफगानिस्‍तान से उड़ान भरने वाले एक खाली विमान की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस विमान में उनकी पत्नी को अफगानिस्तान से ले जाया जा रहा था। विमान में काफी जगह खाली थी और लोग एयरपोर्ट पर यहां से बाहर निकलने के लिए जूझ रहे थे। फार्थिंग ने इस स्थिति की आलोचना की थी, इसके बाद वो काफी चर्चा में रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here