तालिबान को पाकिस्‍तानी सेना का डर नहीं, पाकिस्तान के सीने पर चढ़कर कर रहा सैन्य चौकियों का निर्माण, मुनीर की आर्मी हैरान

0

काबुल: अफगान तालिबान को पाकिस्तानी सेना का जरा भी डर नहीं है। ऐसा लगता है कि उसने पाकिस्तानी सेना से दो-दो हाथ करने की ठान ही ली है। तालिबान ने पूर्वी नंगरहार प्रांत में पाकिस्तान की आपत्तियों को खारिज करते हुए बॉर्डर पोस्ट का निर्माण जारी रखा है। अमू टीवी ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। ये निर्माण ऐसे समय में हो रहे हैं, जब पाकिस्तानी सीमा बलों के साथ तालिबान सैनिकों की लगातार झड़पें हो रही हैं। वहीं, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए अहम तोरखम क्रॉसिंग को भी बंद कर रखा है।

अमू टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चौकियों के निर्माण को पाकिस्तान से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है, लेकिन तालिबान सीमावर्ती बुनियादी ढांचे का विस्तार करने और अफगानिस्तान में नई चौकियां स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान इस इलाके को अपना बताता है, लेकिन तालिबान उसके दावे को खारिज करता है। यही नहीं, तालिबान काल्पनिक डूरंड लाइन को सीमा मानने से भी इनकार करता है। तालिबान अधिकारी चौकियां स्थापित करने को सीमा को मजबूत करने और क्षेत्रीय नियंत्रण को बढ़ाने के प्रयास के रूप में देख रहे हैं। इन चौकियों के निर्माण पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिससे दोनों पक्षों के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंध और बिगड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here