निर्भया केस में दोषियों के खिलाफ तीसरा डेथ वारंट जारी हो चुका है और कोर्ट ने विनय शर्मा, पवन गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार को फांसी के फंदे पर टांगने के लिए 3 मार्च की तारीख तय की है। सब कुछ ठीक रहा तो उस दिन सुबह 6 बजे चारों को एक साथ फांसी की सजा दे दी जाएगी। इस बीच, तिहाड़ जेल में तैयारियां पहले ही पूरी हो चुकी हैं। अब कुछ औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया है कि चारों दोषियों को फांसी से पहले आखिरी बार उनके परिवार से मिलवाया जाना है। मुकेश और पवन से उनके परिजन पहले ही मिल चुके हैं। अब अक्षय और विनय से पूछा गया है कि वे कब मिलना चाहते हैं।
बता दें, इससे पहले 1 फरवरी का डेथ वारंट जारी हुआ था। हालांकि फांसी नहीं हो पाई, लेकिन मुकेश और पवन ने इससे पहले अपने परिवार से मुलाकात कर ली थी। अब अक्षय और विनय की बारी है, जिसके लिए जेल अधिकारियों ने लिखित में दे दिया है।