तीन और आरोपी गिरफ्तार

0

रूपझर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनगुड्डा में पिछले दिनों दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उन्हें राजस्थान में बेचने का एक मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने मामले से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

अब इसी मामले में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मामले से जुड़े तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

जिसमें एक महिला  सहित दो पुरुष का समावेश है जिन्हें पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में राजस्थान झालवाड़ा निवासी 37वर्षीय भागीरथ पिता नारायण प्रजापति , मंदसौर जिला कराड़िया निवासी 36 वर्षीय सुनीता पति उमराव सिसोदिया, और आगर मालवा निवासी 35 वर्षीय गोविंद पिता गणपत राव प्रजापति के नाम का समावेश है जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल रवाना किया है गया है

 आपको बताएं कि पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है जिसमें सभी 9 आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नाबालिक लड़कियों को शादी कराने का झांसा देकर अपने साथ ले जाते थे और उन्हें राजस्थान में बेच देते थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here