तीन चरण में पंचायत चुनाव

0

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। ये चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे और जिला-जनपद पंचायत के सदस्यों का चुनाव ईवीएम मशीन से कराया जाएगा। वही दूसरी और सरपंच-पंच का चुनाव परंपरागत मत पत्र से होगा।

आयोग ने विकासखंडवार चुनाव का चरणबद्ध कार्यक्रम तय कर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर को भेज दिया गया है। ताकि वे परीक्षण कर संशोधन प्रस्तावित कर सकें। जिलों से प्रस्तावित संशोधन और अन्य जानकारी 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से भेजने को कहा गया है।

मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार जिले की सभी जनपद पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कार्यक्रम भी तैयार कर दिया गया है इसके अनुसार प्रथम चरण में बैहर, बिरसा,वारासिवनी, खैरलांजी द्वितीय चरण लांजी, किरनापुर, कटगी और तृतीय चरण बालाघाट, परसवाड़ा, लालबर्रा में होंगे चुनाव।

हालांकि अभी मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन तैयारियों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि अब आगामी दिनों में किसी भी समय तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here