भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरी निकाय चुनाव में युवा चेहरों को मैदान में उतारने की रणनीति बनाते हुए बीते तीन बार के पार्षदों को टिकट नहीं देने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि यह खबर मीडिया के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व पार्षदों के पास पहुंच रही है उन्हें भी पार्टी के आधिकारिक आदेश का इंतजार है।
इस विषय पर जब हमने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पार्षदों से चर्चा की जो लगातार निर्वाचित होकर नगरपालिका जा रहे हैं। तो उन्होंने पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी उन्हें सब मंजूर है। हालांकि उन्होंने यह बात भी कही कि उन्हें यह खबर केवल मीडिया के माध्यम से मिली है अभी पार्टी स्तर से पत्र आना बाकी है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रंगलानी बताते हैं कि पार्टी में पूर्व से ही यह चल रहा है कि युवाओं को मौका दिया जाए इसी तर्ज पर मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष की भी आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसे देखते हुए तीन बार के विजेता पार्षदों को शायद इस बार मौका ना दिया जाए। पार्टी इस तरह का फैसला ले सकती है।