किरनापुर क्षेत्र के हिर्री अंतर्गत ग्राम मटका टोला के 3 बालक सोननदी में डूब गए जिसकी जानकारी लगने पर सोन नदी के कदम घाट में एसडीआरएफ की टीम पहुंचे और करीब 3 घंटे की रेस्क्यू के बाद एक बालक राजा नागेश्वर 15 वर्षीय का शव को बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे मटका टोला निवासी दया बारेकर उम्र 17 वर्ष , राजा नागेश्वर उम्र 15 वर्ष लक्की नागेश्वर उम्र 17 वर्ष घर से मोबाइल रिचार्ज कराने कहकर बाइक से निकले थे लेकिन रात तक वापस घर नहीं पहुंचे परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई।
लेकिन उनका पता नहीं चला जिसके बाद रविवार को परिवार को जानकारी मिली कि कदम घाट सोन नदी के पास एक बाइक और कपड़े मिलने की जानकारी आई हैं जिसकी सूचना तत्काल किरनापुर पुलिस को दी गई।
वही पुलिस के द्वारा इस घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी गई टीम मौके पर पहुंची और बालकों की खोज बीन नदी में शुरू की गई करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद राजा का शव बरामद किया गया।
शव के मिलते ही माहौल गमगीन हो गया और शोक की लहर छा गई वही काफी मशक्कत के बाद दो बालकों का पता नहीं चल पाया हालांकि एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों के द्वारा बालकों की तलाश की जा रही है