वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। खैरलांजी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम फूलचूल के महादेव मंदिर के पास में पुलिस के द्वारा क्रूरता पूर्वक तीन मवेशियों को ले जा रहे रामेश्वर चौरे चंद्रशेखर रहाँगडाले धनेंद्र मराठे को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा कस्बा भ्रमण किया जा रहा था इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल के रास्ते कुछ लोगों के द्वारा मवेशियों को क्रूरता पूर्वक मारपीट करते हुए फुलचूर से शंकर पिपरिया के रास्ते महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाया जा रहा है। जिस पर मुखबिर सूचना के आधार पर जंगल के पास में पुलिस खड़ी रही तभी सूचना अनुसार एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बाहर आया। जिसने दोनों तरफ देखने के बाद हॉर्न बजाकर इशारा किया तभी जंगल से दो व्यक्ति मवेशियों को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए शंकर पिपरिया की ओर बढ़ने लगे। जिन्हें रोक कर पूछताछ की गई और दस्तावेज मांगे गए जिनके पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं होने पर पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम थाना वारासिवनी के चंदौरी निवासी रामेश्वर पिता मुन्नालाल चौरे, थाना तिरोड़ी के मीरकपुर निवासी चंद्रशेखर पिता रेवाराम रहाँगडाले एवं थाना खैरलांजी के गुडरुघाट निवासी धनेंद्र पिता थानसिंग मराठे बताया गया। जिन्हें पुलिस के द्वारा थाना खैरलांजी में लाकर उनके पास से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 50 एमएच 6041 एवं तीन नग मवेशी जप्त किया गया। वहीं उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मध्य प्रदेश गौ वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 / 9, मध्य प्रदेश कृषक पशु परीक्षण एक्ट की धारा 4, 6 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक वीरेंद्र नागभीरे आरक्षक विष्णु जाट मगन मोरी अजय देवपुरी का सराहनीय योगदान रहा।