तीसरे दिन के मैच में ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों ने मैदान पर उतर कर दिखाया हुनर

0

नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन 8 लीग मैच खेले गए। जिसके उपरांत खेले गए प्री-क्वार्टर फायनल मैच में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन इंदौर, सागर, बालाघाट, भोपाल, नर्मदा पुरम, जबलपुर, इंदौर-बी और ग्वालियर की टीम ने मैदान मारकर प्री-क्वार्टर फायनल मैच अपने नाम कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया।

राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को तीसरे स्थान, सेमीफायनल और फायलन के लिए जंगी मुकाबला होगा जहां प्री क्वार्टर फाइनल में विजय हुई सभी टीमें अपनी खेल प्रतिभा का हुनर दिखाने और फाइनल का खिताब अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेंगी।
जहां फाइनल मैच के साथ प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।

कबड्डी प्रतियोगिता देखने पहुंचे खिलाड़ी जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनों ने इस प्रतियोगिता की तारीफ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here