प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धन बालक बालिकाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार नए नए प्रयास शासन स्तर पर किए जा रहे हैं। परंतु इन सभी पर शासकीय शिक्षक समय पर शाला में उपस्थित नही होकर पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वारासिवनी से लगी ग्राम पंचायत तुमाड़ी के एकीकृत माध्यमिक शाला का सामने आया है जहां पर शासकीय समय पर कभी भी कोई शिक्षक , शिक्षिकायें उपस्थित नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय खोलकर झाड़ू लगाकर पानी भरा जाता है जबकि यहां स्कूल पंचायत परिसर में बना हुआ है। जहां पर स्कुल शिक्षा विभाग के अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहा है। विदित हो कि स्कूल में विद्यार्थी शिक्षा अध्ययन करने के लिए आते हैं ना की कार्य करने परंतु शिक्षक अपनी मनमर्जी के अनुसार विद्यालय में पहुंचकर अपना कार्य संचालित करते रहते हैं। जबकि प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षण व्यवस्था को सुधारने के लिए हर प्रकार के प्रयास किया जा रहे हैं परंतु इस प्रकार की लचर व्यवस्था में सभी प्रयास विफ ल नजर आ रहे हैं। जिस पर छात्र.छात्राओं के द्वारा शिक्षकों के द्वारा समय पर उपस्थित नही होने से भारी रोष व्याप्त है। अब देखना होगा की बीआरसी वारासिवनी के द्वारा शिक्षक शिक्षिकायें के उपर क्या कार्यवाही करते है।
यह है मामला
वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमाड़ी के पंचायत परिसर में शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय माध्यमिक शाला संचालित की जा रही है । जो प्रदेश सरकार की नई नीति के तहत एकीकृत माध्यमिक शाला बना दी गई है। यहां पर ८ शिक्षक , शिक्षिकायें छात्र.छात्राओं को भारत का भावी जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए कार्यरत है परंतु किसी भी शिक्षक , शिक्षिकायें के द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारी से नहीं किया जा रहा है। इसका अंदाजा आप सभी इसी से लगा सकते हैं कि उक्त शाला में आठ शिक्षक शिक्षिकायें पदस्थ है जिसमें से चार शिक्षक प्रमोद पारधी ,त्रिलोकी अमुले ,दिलीप पटले ,उमप्रसाद पटले की निर्वाचन प्रशिक्षण के लिए ड्यूटी लगाई गई थी जो एसपी महाविद्यालय में समय से उपस्थित होकर अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। बाकी चार शिक्षक जितेन्द्र तिवारी, संगीता सोनवाने ,महेश चौधरी ,नोतेश्वरी देशमुख को स्कूल का संचालन करना था परंतु छात्र छात्रायें सुबह १० बजे स्कूल समय पर पहुंच गए जिन्होंने स्कूल खोलकर झाड़ू लगाई जिसके बाद वह शिक्षक, शिक्षिकायें का इंतजार कर रहे थे। जिसमें पहले शिक्षक जितेंद्र तिवारी १०.४८ बजे स्कूल पहुंचे वहीं ११.१० बजे तक दो अन्य शिक्षिका स्कूल में पहुंची जिन्होंने अध्यापन कार्य प्रारंभ किया।
इनका कहना है
हम ग्राम तुमाड़ी के रहने वाले हैं कक्षा आठवीं में पढ़ते हैं प्रमोद पारधी हमारे शिक्षक है । स्कूल में ७ शिक्षक है पर कोई भी शिक्षक समय पर स्कुल नही आते है और अभी तक नहीं आए हैं। सभी शिक्षक ११ से ११.३० तक ही आते हैं जो हमारी पढाई प्रभावित हो रही है।
यास्मी सोनवाने छात्र कक्षा आठवीं तुमाड़ी
कक्षा पांचवी में मैं पढ़ता हूं पटले सर हमारे शिक्षक है वह भी ११.३० बजे तक आएंगे स्कूल हम लोग खोलते हैं क्योंकि चाबी हमारे पास रहती है। खाना बनाने वाली बाई भी अभी तक नहीं आई है।
कुणाल सोनवाने छात्र कक्षा पांचवी
हम तुमाड़ी रहते हैं और कक्षा आठवीं में पढ़ते हैं शिक्षक नहीं आए हैं । जबकि ७ शिक्षक है हम लोगों में से किसी एक छात्र के पास स्कुल के शिक्षक स्कूल की चाबी दे देते है कि बच्चे स्कुल आके ताला दे। शिक्षक हमें चाय लाने होटल भी भेजते हैं लड़कियों से झाड़ू लगवाते हैं और जो दो बाई स्कूल में है वह खाना बनती है।
सम्यक बोरकर छात्र कक्षा आठवीं
किसी काम के कारण शिक्षक शिक्षिकाएं लेट हुए होंगे हम भी आज पंचायत नहीं गए । हमारे स्कुल के पास चपरासी नहीं है इसलिए बच्चे झाड़ू लगाते हैं स्कुल के बच्चों को झाडू लगाने पानी भरने साफ सफाई करने में कोई आपत्ति नहीं है वह स्वयं ही अपनी कक्षा झाड़ते हैं।
टिकेश्वरी ड़ामेंद्र राहंगडाले सरपंच ग्राम पंचायत तुमाड़ी
शिक्षकों को १०.३० बजे तक स्कूल आना चाहिए उनके आने की मुझे जानकारी नहीं है क्योंकि सुबह मैं घर से निकल जाता हूं दोपहर में जाता हो तो सभी मिलते हैं। ११ बजे कभी मैंने ऐसा देखा नहीं और यदि शिक्षक शिक्षिकायें लेट आ रहे हैं तो बीआरसी से मांग करता हुं की ऐसे शिक्षकों पर कार्यवाही कर नोटिस जारी की जायें।
श्रीराम गौतम जनपद सदस्य वारासिवनी
हमें लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई अभी पता चला है जिसे संज्ञान में लिया जाएगा। उक्त स्कूल में ८ शिक्षक शिक्षिकायें पदस्थ है जिसमें से चार शिक्षक प्रशिक्षण में है जो यहां पहुंच गए हैं पर चार शिक्षक जिन्हें विद्यालय समय १०.३० बजे आना चाहिए। हमारे द्वारा हर समय स्कूलों का निरीक्षण किया जाता है और बैठक में भी हिदायत दी जाती है। इस संबंध में जानकारी लेकर शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जायेगा।