बालाघाट रूपझर थाने की बिठली पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम हर्राटोला के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई एक महिला की सांप काटने से मौत हो गई बिठली पुलिस ने मृतिका जोगन बाई पति पंचम परते उम्र 59 वर्ष की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगन बाई के परिवार में पति और चार बेटे हैं सभी की शादी हो चुकी है जोगन बाई अपने परिवार के साथ खेती किसानी करती थी। खेती किसानी के अलावा जोगन बाई तेंदूपत्ता सीजन में तेंदूपत्ता तोड़ने का भी काम करती थी। 15 मई को सुबह जोगन भाई अपने गांव समीप जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान जोगन बाई के दाहिने हाथ की अंगुली में किसी जहरीले सांप ने काट दिया। सांप काटने के बाद जोगन बाई अपने घर आई और अपने परिवार वालों को बताई और जमीन पर सो गई थी। परिवार वालों ने जोगन बाई को 108 एंबुलेंस से उकवा अस्पताल लाए किंतु डॉक्टर ने जोगन बाई को मृत घोषित कर दिए ।जोगन बाई की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो चुकी थी। तीरथ पिता पंचम परते 42 वर्ष हर्राटोला निवासी ने अपनी मां की सांप काटने से मौत होने की रिपोर्ट बिठली पुलिस चौकी में की थी। प्रधान आरक्षक धनराज उईके ने मृतिका जोगन बाई की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।