बालाघाट/जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम परसामऊ में तेंदूपत्ता से भरा ट्रक हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने जलकर राख हो गया यह घटना 15 मार्च को करीब 4:00 बजे हुई। यह ट्रक तेंदूपत्ता लेकर गुजरात जाने निकला था
मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को एक ट्रक परसवाड़ा से तेंदूपत्ता भरकर गुजरात जाने निकला था। 4:00 बजे करीब जब यह ट्रक गढ़ी होते हुए जबलपुर रायपुर हाईवे पर जा रहा था। तभी ग्राम परसामऊ में यह ट्रक रोड से गुजरी हाई टेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया। ट्रक में आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया। ट्रक देखते ही देखते आग की लपटों में घिरकर जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही गढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।