पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश के मौसम पर भी पड़ना शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश में पहली बार भोपाल, इंदौर, जबलपुर,खजुराहो इत्यादि क्षेत्रों में सीजन का पहला घना कोहरा देखने को मिला। इसका असर इन स्थानों पर विजिबिलिटी के रूप में भी देखने को मिला है।
ग्वालियर में इतना घना कहना कोहरा था कि विजिबिलिटी घटकर 700 मीटर रह गई थी।भोपाल में सुबह 5:30 बजे से सुबह 8:30 बजे तक कोहरा छाया रहा। जबलपुर और खजुराहो में भी घना कोहरा देखा गया है।
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल इंदौर जबलपुर शहडोल तथा नर्मदा पुरम संभाग में हल्के बादल और बूंदाबांदी के साथ कोहरा भी पड़ने की संभावना है।