तेज आंधी तूफान के दौरान आसमानी बिजली कड़कने के साथ ही एक कृषक अपने मकान की छत से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसकी जिला अस्पताल बालाघाट लाते समय रास्ते में मौत हो गई। 7 मई को 4:30 बजे करीब यह घटना रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भानपुर में हुई। मृतक कृषक ओमकार पिता भैयालाल लिल्हारे 50 वर्ष ग्राम भानपुर निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस ने इस कृषक की लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है। जिसकी लाश का पोस्टमार्टम 8 मई को सुबह किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भानपुर निवासी ओमकार लिल्हारे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था।जिसके परिवार में पत्नी सायवंती बाई और इकलौता बेटा आशीष लिल्हारे है। जिसकी शादी पिछले माह ही 22 अप्रैल को ही हुई है। 7 मई को सुबह कृषक ओमकार लिल्हारे ने अपने घर की छत के ऊपर तुवल सुखाने डाली थी । 4:30 बजे करीब तेज आंधी तूफान आने पर कृषक ओमकार लिल्हारे अपने मकान की छत के ऊपर चढ़कर तुवल समेट रहा था। उसका बेटा आशिष लिल्हारे और पत्नी सायवंती ,बहु आरती घर के अंदर थे। तभी तेज आंधी तूफान के दौरान आसमानी बिजली कड़की उसी समय ही कृषक ओमकार लिल्हारे अपने मकान की छत के ऊपर से नीचे सीमेंट रोड पर गिर गया। जो गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गया था। मोहल्ले वालों ने कृषक ओमकार लिल्हारे को घर के सामने सीमेंट रोड पर गिरे देखें और चिल्लाए। आसमानी बिजली कड़कने से ओमकार लिल्हारे की बहू आरती भी बेहोश हो गई थी।मोहल्ले पड़ोस वालों की आवाज सुनकर आशीष लिल्हारे और अपनी मां सायवंती के साथ घर से बाहर निकले। देखें ओमकार लिल्हारे घायल हालत में सीमेंट रोड पर पड़े हुए थे। तुरंत ही 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाई और गंभीर रूप से घायल बेहोश ओमकार लिल्हारे को शाम 5:45 बजे जिला अस्पताल बालाघाट लेकर आए। किंतु डॉक्टर ने ओमकार लिल्हारे को मृत घोषित कर दिये। कृषक ओंकार लिल्हारे की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो चुकी थी ।शाम होने के कारण मृतक कृषक ओमकार लिल्हारे की लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। जिला अस्पताल पुलिस ने उसकी लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है। जिसका पोस्टमार्टम 8 मई को सुबह किया जाएगा ।