वारासिवनी क्षेत्र में आने वाले ग्राम रजेगांव के भीमनगर में बीती रात तेज आंधी तूफान के दौरान एक मकान की दीवार दूसरे मकान पर गिर गई ।इस घटना में दूसरे मकान में सो रहे पति पत्नी मकान की दीवार में दबने से घायल हो गए । दोनों घायल वीरेंद्र कुमार पिता चरणदास गजभिए 44 वर्ष और उसकी पत्नी श्रीमती पुष्पा पति वीरेंद्र कुमार गजभिए 40 वर्ष दोनों भीमनगर निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र कुमार गजभिए नल फिटिंग का काम करते हैं जिनके परिवार में पुष्पा गजभिए के अलावा दो बच्चे हैं बताया गया है कि वीरेंद्र कुमार के मकान के पीछे किशनलाल गजभिए का पुराना खंडहर नुमा मकान है ।इस मकान में कोई रहता नहीं है और रखरखाव के अभाव में यह मकान जर्जर हो चुका है। 29 मार्च की रात्रि वीरेंद्र कुमार गजभिए अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद रात्रि में सो गए थे ।रात्रि 1:30 बजे करीब तेज आंधी तूफान के दौरान किशन लाल के मकान की दीवार वीरेंद्र कुमार के मकान के ऊपर गिर गया ।जिससे वीरेंद्र कुमार का मकान क्षतिग्रस्त होकर ढह गया और मकान के मलबे में वीरेंद्र कुमार और उसकी पत्नी पुष्पा दब गए। दोनों पति-पत्नी को परिवार और मोहल्ले के लोगों ने दीवार का मलबा हटाकर बाहर निकाले ।दीवाल के मलबे में दबने से दोनों पति-पत्नी घायल हो चुके थे जिन्हें 108 एंबुलेंस में रात्रि में ही जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया।
पड़ोसी के मकान की दीवार गिरने से घायल हो गए
- वीरेंद्र कुमार गजभिए
जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती वीरेंद्र कुमार गजभिए ने बताया कि वह मजदूरी करता है रात्रि में खाना खाकर सो गए थे तेज बारिश के दौरान पड़ोसी किशनलाल गजभिए के मकान की दीवार उसके मकान के ऊपर गिरने से दोनों पति पत्नी मकान की दीवाल में दबने से घायल हो गए