नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गत दिवस से अचानक मौसम परिवर्तन होने के साथ ही शाम के समय लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है और मंगलवार की रात में तेज आंधी-तुफान के साथ ही झमाझम बारिश हुई थी। जिसके चलते नगर मुख्यालय के हाई स्कूल मार्ग स्थित विद्युत पोल पर लगे विद्युत तार टूट जाने के कारण बुधवार को दिनभर बिजली गुल रही। जिससे विद्युत उपकरण से चलने वाले व्यापार प्रभावित हुए वहीं आमजनों को भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। आंधी-तुफान में टूटे विद्युत तार को दुरूस्त करने का काम विद्युत विभाग के द्वारा बुधवार को शाम ५ बजे तक किया गया जिसके बाद बिजली प्रदाय की गई। बुधवार को दिनभर बिजली गुल रहने के कारण ऑनलाईन सेंटर, आटा चक्की, धान पिसाई मशीन सहित विद्युत उपकरण से चलने वाले दुकानों में लोगों की खासी भीड़ नजर आई और वे परेशान होते रहे। आपकों बता दे कि लालबर्रा मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गत दो दिवस से अचानक मौसम परिवर्तन होने एवं शाम के समय तेज आंधी-तुफान एवं बादल गर्जन के साथ एक से दो घंटे तक बारिश हो रही है जिससे खेतों में लगी चना, लखोड़ी, अलसी सहित अन्य दलहन फसल प्रभावित हो रही है जिससे किसान परेशान है एवं गेंहू की फसल के लिए यह बारिश लाभ दायक है परन्तु तेज आंधी-तुफान के साथ ही तेज बारिश व ओले गिरते है तो गेंहू, चना सहित दलहन फसलों को काफी नुकसान हो सकता है जिसको लेकर किसान काफी चिंतित नजर आ रहे है। वहीं तेज आंधी-तुफान चलने के कारण रात्रि के समय बार-बार बिजली गुल हो रही है जिसके चलते रात्रि के समय अंधेरा रहता है जिसके कारण सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को रही है क्योंकि बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा के साथ ही स्थानीय कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा जारी है जिन्हे रात्रि के समय पढ़ाई करने में परेशानी होती है। साथ ही किसानों के द्वारा खेतों में रबी सीजन में धान की फसल लगाई जा रही है जिसमें पानी की अति आवश्यकता पड़ती है परन्तु बिजली कटौती होने से खेतों में मोटरपंप नही चला पा रहे है इसलिए क्षेत्रीयजनों ने विद्युत विभाग से विद्युत पोल एवं ट्रासफार्मर में तकनीकी खराबी है तो उसमें सुधार कर नियमित रूप से बिजली प्रदाय करने की मांग की है।