तेलंगाना CM की बेटी ED ऑफिस पहुंचीं:शराब नीति मामले में होगी पूछताछ; KCR को गिरफ्तारी की आशंका

0

तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी के कविता दिल्ली के ED दफ्तर पहुंच गई हैं। कुछ ही देर में उनसे दिल्ली शराब नीति केस में पूछताछ शुरू होगी। KCR को आशंका है कि ED कविता को गिरफ्तार कर सकती है इसलिए उन्होंने अपने बेटे KTR और टी हरीश राव को दिल्ली भेजा है।

कविता ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होता है, वहां मोदी से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहुंच जाती है। कविता ने कहा मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगी। इससे पहले 12 दिसंबर 2022 को कविता से CBI हैदराबाद में करीब 7 घंटे पूछताछ कर चुकी है।

हैदराबाद में भाजपा पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में दिखाया गया है कि हिमंत बिस्वा सरमा, ज्योदिरादित्या सिंधिया, नारायण राणे और शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेता जो पहले दूसरी पार्टियों में थे। वे रेड के बाद भाजपा में शामिल हो गए। अब उन्हें कोई जांच एजेंसी परेशान नहीं करती। वहीं कविता CBI और ED की रेड के बाद भी नहीं बदली। पोस्टर में कविता के लिए लिखा है कि सच्चे रंग कभी हल्के नहीं पड़ते। पोस्टर में सबसे नीचे ‘बाय-बाय मोदी’ लिखा गया है।

हैदराबाद में KCR के घर के बाहर भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटना भी शुरू हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here