तोते के शिकार में 9 व्यक्ति गिराफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल

0

वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत खापा स्थित केप मैं दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी के द्वारा कार्यवाही करते हुए तोता का शिकार कर रहे नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्यवाही वन विभाग के द्वारा 13 अगस्त की सुबह मौके पर शिकार कर रहे लोगों पर की गई। जिसमें उनके कब्जे से 6 जीवित तोता बरामद किए गए जिनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया।

यह है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार तोते के शिकार लोगों के द्वारा किए जाने की शिकायत दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी को मिल रही थी। ऐसे में मुखबिर के द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी छत्रपाल सिंह जादौन को सूचना दी गई की खंडवा खापा बोदलकसा में लगातार पक्षियों को पकड़ने का कार्य कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है। जिस पर मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देखकर टीम का गठन किया गया जिसमें मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान ग्राम खाप केप में पहुँच कर जाल बिछा कर तोते का शिकार कर रहे नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 जीवित तोते मोटरसाइकिल जाल सहित अन्य वस्तुएं बरामद कर वन विभाग कार्यालय लाया गया। जहां कड़ाई से पूछताछ की गई जिनके द्वारा खाने के लिए तोता का शिकार करने की बात कही गई जिसमें वन विभाग के द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया।

यह है आरोपी

मामले में वन विभाग के द्वारा 22 वर्षीय प्रवीण मोहतुरिया भूरे, 59 वर्षीय मोहतुरिया पिता चेपालाल भूरे दोनों निवासी खंडवा, 40 वर्षीय भीकम पिता जगन कोपड़े बोदलकसा निवासी, 30 वर्षीय रंजीत पिता सरवन नान्हे, 51 वर्षीय धनलाल पिता हरचंद नान्हे, 33 वर्षीय दिलीप पिता शिवप्रसाद कोल्हे, 57 वर्षीय सुखदेव पिता पन्नू कोल्हे, 30 वर्षीय रूपेंद्र पिता सुखदेव कोल्हे, 61 वर्षीय शिवप्रसाद पिता पन्नू कोल्हे सभी निवासी मेहंदीवाडा को गिरफ्तार किया गया है जिनके द्वारा तोता का शिकार किया जा रहा था।

छत्रपाल सिंह जादौन ने पदमेश से चर्चा में बताया कि मुखबिर सूचना थी कि खंडवा खापा बोतल काश में पक्षी पकड़े जाते हैं। जिसके लिए दल बनाकर सुबह भेजा गया था जिसमें 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा अवैध रूप से पक्षी पकड़ने का कार्य किया जा रहा था वह जल बिछाकर पक्षी पढ़ते थे। उनके पास से जीवित तोते मिले हैं जो पिंजरे में हैं बोरी मिली है जाल गाड़ी मिला है। हम कार्यवाही कर रहे हैं प्रथम दृष्ट में खाने के लिए प्रतीत हो रहा है परंतु कार्यवाही की जा रही है न्यायालय पेश किया गया है।

इनका रहा सराहनीय योगदान

इस कार्यवाही में छत्रपाल सिंह जादौन के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर पवन पटले ताराचंद डोंगरे वनरक्षक भवानी बिसेन शैलेंद्र जगजीवन आलोक पटले लोकेश टेंभरे मोहित सोनी रत्नदीप बोरकर दीपेंद्र सिंह परमार हितेश चचाने लक्ष्मीकांत डेकाटे का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here