त्रिपुरा के पानी सागर इलाके में पिछले दिनों हुई हिंसा का विरोध पूरे देश में जारी है जहां अल्पसंख्यक समुदाय सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उक्त घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा और बहुजन क्रांति मोर्चा के संयुक्त तत्वधान में नगर के अंबेडकर चौक में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
जहां प्रदर्शनकारियों ने त्रिपुरा में उपद्रव फैलाने वाले लोगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही प्रदर्शनकारियों ने त्रिपुरा के पानी सागर इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय पर हुए अत्याचार, उत्पीड़न और हिंसा पर कड़ा एतराज जताते हुए हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की जहां उन्होंने इस हिंसा के पीछे हिंदूवादी संगठनों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए।
उपद्रव करने वाले लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की गई।