थाने में नहीं ली गई शिकायत तो एसडीओपी को दी शिकायत – शिकायतकर्ता

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया बडग़ांव में ऑनलाइन सेंटर में बीती दरम्यानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात की गई। जिसकी शिकायत पुलिस थाना वारासिवनी में नहीं लेने पर पीडि़त सागर पटले के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय में शिकायत की गई है। जिसके द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह उठाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर पटले के द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया बडग़ांव के चौराहे पर ऑनलाइन सेंटर का संचालन किया जाता है। जहां पर उसके द्वारा लोगों के ऑनलाइन कार्य कर अपना रोजगार किया जाता है। जिसे प्रतिदिन की तरह वह ३ मार्च की रात में ८ बंद कर वापस अपने घर चले गया था। इसके बाद ४ मार्च की सुबह वह दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दुकान में रखा सामान गायब था। जिसकी लिखित शिकायत करने के लिए वह पुलिस थाना वारासिवनी पहुंचे जहां किसी के द्वारा शिकायत नहीं ली गई और ना ही कोई कार्यवाही की गई। जिससे परेशान होकर उसके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी के कार्यालय में की गई है। दुकान मालिक सागर पटले ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि पिपरिया बडग़ांव में मेरी दुकान है जहां चोरी की घटना हो गई है। जिसकी रिपोर्ट लिखने के लिए थाने में आए तो आवेदन लाने के लिए कहा गया। इसके बाद हम एक घंटा तक बैठे रहे आवेदन किसी ने नहीं लिया तो एसडीओपी कार्यालय गोलीबारी चौक में हमारे द्वारा शिकायत दी गई है। थाने में कुछ नहीं बोला गया आवेदन लाने कहा था फि र बैठलकर रखा गया मामले में कुछ नहीं कर रहे थे। इसमें ३० 30 हजार रुपये करीब की चोरी की है जिसमें लैपटॉप ,चार्जर, कीबोर्ड ,माउस ,माइक्रो एटीएम मशीन चोरी गई है। रात ८ बजे हम दुकान बंद करके गए थे और सुबह फि र आए तो सामने का ताला लगा था अंदर गए तो सामान गायब था। हम चाहते हैं कि आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जायें।

इनका कहना है

दूरभाष पर चर्चा में बताया कि हमें सुचना मिली थी की कोई युवक चोरी की घटना के बारे में बताने आया था। जिसे लिखित शिकायत देने की बात कही गई थी ताकि पुलिस अधिकारी के द्वारा मौका निरीक्षण कर कार्यवाही की जा सके परन्तु उसके बाद पता नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here