थाने में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरों ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय स्थित थाने में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो लालबर्रा के द्वारा २१ अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम थाना प्रभारी हेमंत नायक, अन्य पुलिस अधिकारी एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिलाध्यक्ष चयंक चैतगुरू एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर हॉक फोर्स केम्प सुलसुली जिला बालाघाट में पदस्थ शहीद हरिशचंद रहांगडाले के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। जिसके बाद हॉफ फोर्स केम्प सुलसुली जिला बालाघाट में पदस्थ हरिशचंद रहांगडाले वर्ष २०१० में शहीद हो गये थे जिन्हे एवं अन्य शहीद जवानों को श्रध्दांजली अर्पित कर उन्हे याद किया गया। जिसके बाद शहीद जवान हरिशचंद रहांगडाले की पत्नि श्रीमती सीमा रहांगडाले का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। वहीं थाना प्रभारी हेमंत नायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि २१ अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है और शहीद हुए सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को श्रध्दांजली अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार की शाम में लालबर्रा बस स्टैण्ड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल में पुलिस थाना लालबर्रा के द्वारा पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर मोमबत्ती जलाकर शहीद जवानों को श्रध्दांजली अर्पित किया गया एवं सोमवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो व पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस स्मृति दिवस मनाकर वर्ष २०१० में शहीद हुए हॉक फोर्स केम्प के जवान हरिशचंद राहंगडाले सहित सभी शहीद जवानों को याद कर उन्हे श्रध्दांजली अर्पित की गई है। साथ ही यह भी कहा कि हमारे देश के जवान देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते है और सभी को सुरक्षा प्रदान करने का काम करते है एवं पुलिस एक ऐसी सेवा है, हम लोग आमजनों की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम पर लगे रहते है एवं क्षेत्र की शांति व्यवस्था और लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का काम करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here