दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें, टी20 में होगी असली परीक्षा

0

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 10 दिसंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला डर्बन में खेला जाएगा। टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड युवा खिलाड़ियों से भरा है। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। अफ्रीकी पिचों पर युवाओं की असली परीक्षा होगी। यहां सूर्यकुमार यादव की यूथ ब्रिगेड पर सबकी नजरें होंगी।

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह के रूप में टीम इंडिया को फिनिशर मिल गया है। बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खुद को साबित किया। रिंकू छक्के लगाने के मामले में किंग हैं। अब तक 10 टी20 मैच खेल चुके रिंकू सिंह 187.50 की स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए चुके हैं।

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में किफायती स्पेल किए। सीरीज में 9 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। रवि बिश्नोई 21 टी20 मैचों में 34 विकेट चटका चुके है।

ऋतुराज गायकवाड

ऋतुराज गायकवाड बतौर ओपनर खुद को साबित किया है। इस बल्लेबाज ने छोटे फॉर्मेट में शानदार पारियां खेली हैं। ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सीरीज में 223 रन बनाए। 123 रनों की नाबाद पारी खेली और अपना शतक जड़ा। गायकवाड 19 टी20 में 140.06 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बना चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here