दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने 288 रनों का लक्ष्य 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मलान ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 78 रन की पारी खेली।
डिकॉक और मलान का अर्धशतक
क्विंटन डिकॉक और मलान ने अपनी टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 132 रन की साझेदारी हुई। शार्दुल ठाकुर ने डिकॉक को आउट किया। वह टीम को पहली सफलता दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने 91 रन पर खेल रहे मलान को पैवेलियन भेजा। कप्तान तेंबा बवूमा 35 रन पर युजवेंद्र चहल का शिकार बनें।
ऋषभ पंत ने शतक से चूके
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजरी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 85 और केएल राहुल ने 55 रन बनाए। शार्दूल ठाकुर 40 रन पर नाबाद रहे। विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। वह शून्य पर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
स्कोर बोर्ड (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका)
टॉस : भारत (बल्लेबाजी)
परिणाम : दक्षिण अफ्रीका सात विकेट से जीता
भारत : 287/6 (50 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के:
लोकेश राहुल का. डुसेन बो. मगला 55, 79, 04, 00
शिखर धवन का. मगला बो. मार्करैम 29, 38, 05, 00
विराट कोहली का. बावुमा बो. महाराज 00, 05, 00, 00
रिषभ पंत का. मार्करैम बो. शम्सी 85, 71, 10, 02
श्रेयस अय्यर एलबीडब्ल्यू बो. शम्सी 11, 14, 00, 00
वेंकटेश अय्यर स्टं. डिकाक बो. फेलुक्वायो 22, 33, 00, 01
शार्दुल ठाकुर नाबाद 40, 38, 03, 01
रविचंद्रन अश्विन नाबाद 25, 24, 01, 01
अतिरिक्त : (लेबा-1, नोबा-2, वा-17) 20
कुल : 50 ओवर में छह विकेट पर 287 रन
विकेट पतन : 1-63 (धवन, 11.4), 2-64 (कोहली, 12.4), 3-179 (राहुल, 31.1), 4-183 (पंत, 32.3), 5-207 (श्रेयस, 36.5), 6-239 (वेंकटेश, 43.5)
गेंदबाजी
लुंगी नगिदी 8-0-35-0
सिसांडा मगला 8-0-64-1
एडेन मार्करैम 8-0-34-1
केशव महाराज 9-0-52-1
एंडिले फेलुक्वायो 8-0-44-1
तबरेज शम्सी 9-0-57-2
दक्षिण अफ्रीका : 288/3 (48.1 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
जानेमन मलान बो. बुमराह 91, 108, 08, 01
क्विंटन डिकाक एलबीडब्ल्यू बो. शार्दुल 78, 66, 07, 03
तेंबा बावुमा का. एवं बो. चहल 35, 36, 03, 00
एडेन मार्करैम नाबाद 37, 41, 04, 00
रासी वेन डेर डुसेन नाबाद 37, 38, 02, 00
अतिरिक्त : (बा-4, लेबा-1, वा-5) 10
कुल : 48.1 ओवर में तीन विकेट पर 288 रन
विकेट पतन : 1-132 (डिकाक, 21.6), 2-212 (मलान, 34.4), 3-214 (बावुमा, 35.4)
गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 10-0-37-1
भुवनेश्वर कुमार 8-0-67-0
रविचंद्रन अश्विन 10-1-68-0
युजवेंद्रा सिंह चहल 10-0-47-1
शार्दुल ठाकुर 5-0-35-1
वेंकटेश अय्यर 5-0-28-0
श्रेयर अय्यर 0.1-0-1-0
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, लूंगी नगीडी, तबरेज शम्सी।